ETV Bharat / state

मोतिहारीः बालिका गृह से फरार 2 लड़कियों को पुलिस ने किया बरामद, अन्य 2 की तलाश जारी - एसपी उपेंद्र शर्मा

एसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि चारों लड़कियां नाबालिग हैं. पुलिस ने दो को बरामद कर लिया गया है. बाकि दो की तलाश जारी है.

मोतिहारी
author img

By

Published : Oct 24, 2019, 4:46 AM IST

मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में बालिका गृह से फरार चार लड़कियों में से दो का अबतक कुछ पता नहीं चल सका है. जबकि मोतिहारी के अदापुर और मेहसी की रहने वाली दो लड़कियों को पुलिस ने बरामद कर लिया है.

4 लड़कियां हुई थी फरार
बता दें कि बरियारपुर के पास एनएच-28 के किनारे स्थित मकान के पहली मंजिल पर बालिका गृह चलता है. यहां से 21 अक्टूबर की शाम चार लड़कियां भाग गई थीं. बताया जा रहा है कि लड़कियां साड़ी के सहारे पीछे खेत में उतरकर फरार हुई थी.

पेश है रिपोर्ट

सभी लड़कियां हैं नाबालिग
एसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि चारों लड़कियां नाबालिग हैं. पुलिस ने दो को बरामद कर लिया है. बाकि दो लड़कियां बगहा और बेतिया की रहने वाली हैं. बरामद की गई लड़कियों से पूछताछ में पता चला है कि ये लोग पहले से भागने का प्रोग्राम बना रही थी. एसपी ने बताया कि फरार दोनों लड़कियों की खोज जारी है.

मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में बालिका गृह से फरार चार लड़कियों में से दो का अबतक कुछ पता नहीं चल सका है. जबकि मोतिहारी के अदापुर और मेहसी की रहने वाली दो लड़कियों को पुलिस ने बरामद कर लिया है.

4 लड़कियां हुई थी फरार
बता दें कि बरियारपुर के पास एनएच-28 के किनारे स्थित मकान के पहली मंजिल पर बालिका गृह चलता है. यहां से 21 अक्टूबर की शाम चार लड़कियां भाग गई थीं. बताया जा रहा है कि लड़कियां साड़ी के सहारे पीछे खेत में उतरकर फरार हुई थी.

पेश है रिपोर्ट

सभी लड़कियां हैं नाबालिग
एसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि चारों लड़कियां नाबालिग हैं. पुलिस ने दो को बरामद कर लिया है. बाकि दो लड़कियां बगहा और बेतिया की रहने वाली हैं. बरामद की गई लड़कियों से पूछताछ में पता चला है कि ये लोग पहले से भागने का प्रोग्राम बना रही थी. एसपी ने बताया कि फरार दोनों लड़कियों की खोज जारी है.

Intro:मोतिहारी।पूर्वी चंपारण जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में बरियारपुर के एनएच 28 किनारे स्थित बालिका गृह से 21 अक्टूबर की शाम में भागी चार लड़कियों में से दो लड़कियां बरामद नहीं हो सकी है।पुलिस अब तक अंधेरे में तीर चला रही है।भागी चार लड़कियों में से मोतिहारी के अदापुर और मेहसी की दो लड़की बरामद हो गई है।लेकिन बेतिया जिला की दो लड़कियां बरामद नहीं हुई है।इन लड़कियों के तलाश में बेतिया पुलिस के सहयोग से कार्रवाई जारी है।Body:एसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि लड़कियां फर्स्ट फ्लोर पर रहती थी।चारो लड़कियां प्लान बनाकर साड़ी के सहारे नीचे उतरी और भागी गई।एसपी के अनुसार बरामद लड़कियों ने पूछताछ में बताया है कि बेतिया की लड़कियां पहले से हीं भागने का प्लान बना रही थी।Conclusion:दरअसल,भागी चारों नाबालिग लड़कियों में तीन लड़कियां घर से भागकर शादी की है।मेहसी,बेतिया और बगहा की लड़कियां शादी शुदा है।जबकि अदापुर की लड़की घर से निकल गई थी।जिन लड़कियों को बरामद करने के बाद कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने बालिका गृह के सुपुर्द किया था।मेहसी की लड़की का प्रेमी जेल में है।जो अगस्त महीने में बालिका गृह मे आयी थी।उसी प्रकार अदापुर की लड़की 26 सितंबर को बालिका गृह में आई थी।ये दोनो लड़कियां भी भागी थी जिनकी बरामदगी हो गई है।जबकि बेतिया और बगहा की लड़की को 15 अक्टूबर को कोर्ट के आदेश से पुलिस ने बालिका गृह को सौंपा था।ये दोनो लड़कियां बरामद नहीं हो सकी है और इनकी तलाश जारी है।
बाईट....उपेंद्र शर्मा....एसपी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.