ETV Bharat / state

मोतिहारी में पुलिस पेट्रोलिंग व्हीकल से टकराई स्कॉर्पियो, ड्राइवर सिपाही की मौत

author img

By

Published : Apr 18, 2022, 1:32 PM IST

घटना बीती रात की है डुमरियाघाट थाना के गश्ती ( Road accident In Motihari) गाड़ी में एक स्कार्पियों ने एनएच 28 पर जबरदस्त टक्कर मार दी. घटना में जख्मी चालक सिपाही पवन कुमार की मौत हो गई. वहीं एक अन्य सिपाही मामूली रूप से जख्मी हुए. आगे पढ़ें पूरी खबर...

चालक सिपाही की मौत
चालक सिपाही की मौत

मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के डुमरियाघाट थाना क्षेत्र की घटना है. पुलिस की गश्ती गाड़ी में स्कार्पियों ने एनएच 28 पर टक्कर मार दी. इस घटना में चालक सिपाही पवन कुमार की मौत हो (Road accident In East Champaran) गई. वहीं एक अन्य सिपाही मामूली रूप से जख्मी हो गया. घटना बीती रात की बताई जा रही है, जब डुमरियाघाट पुल के पास लगे जाम हटाने के लिए जा रही पेट्रोलिंग पार्टी गई थी. पुलिस ने स्कार्पियो सवार दो युवकों को हिरासत में लिया है.

यह भी पढ़ें- बेतिया में तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से 20 फीट गहरे गड्ढे में गिरी कार, 5 लोग घायल

कैसे हुई घटना: घटना के बारे में बताया गया कि मुजफ्फरपुर-दिल्ली राजमार्ग संख्या 28 पर पूर्वी चंपारण को गोपालगंज से जोड़ने वाली पुल पर बीती देर रात लंबा जाम लगा हुआ था. जिसकी जानकारी मिलने पर डुमरियाघाट थाना की गश्ती वाहन जाम हटाने के लिए रवाना हुआ. पुलिस की गश्ती गाड़ी को गलत साइड से सड़क पर जाने की बात बताई जा रही है. दूसरी ओर से तेज गति से आ रहे एक स्कार्पियो ने पुलिस की गश्ती गाड़ी में टक्कर मार दी. जिस घटना में चालक सिपाही पवन कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए. चालक पवन को इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं एक अन्य सिपाही को हल्की चोट लगी थी.

यह भी पढ़ें- पूर्णिया: बीमार बेटी की दवाई लेने जा रहे ससुर और दामाद को ट्रक ने रौंदा, हुई मौत

स्कार्पियो चालक फरार: घटना के बाद स्कार्पियो चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. उस गाड़ी पर सवार दो युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया. हिरासत में लिए गए युवक केसरिया थाना क्षेत्र के राजपुर के रहने वाले धीरज कुमार गुप्ता और मुकेश साह है. ये लोग स्कार्पियो से बारात में जा रहे थे. बाजार राजपुर से ही निकलकर गोपालगंज जा रही थी. मृतक चालक सिपाही पवन कुमार के बारे में बताया गया कि वो छपरा जिले के रहने वाले थे. उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस उस स्कार्पियों के चालक को ढू़ंढ रही. स्कार्पियो के मालिक को भी थाने में हाजिर होने को कहा गया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के डुमरियाघाट थाना क्षेत्र की घटना है. पुलिस की गश्ती गाड़ी में स्कार्पियों ने एनएच 28 पर टक्कर मार दी. इस घटना में चालक सिपाही पवन कुमार की मौत हो (Road accident In East Champaran) गई. वहीं एक अन्य सिपाही मामूली रूप से जख्मी हो गया. घटना बीती रात की बताई जा रही है, जब डुमरियाघाट पुल के पास लगे जाम हटाने के लिए जा रही पेट्रोलिंग पार्टी गई थी. पुलिस ने स्कार्पियो सवार दो युवकों को हिरासत में लिया है.

यह भी पढ़ें- बेतिया में तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से 20 फीट गहरे गड्ढे में गिरी कार, 5 लोग घायल

कैसे हुई घटना: घटना के बारे में बताया गया कि मुजफ्फरपुर-दिल्ली राजमार्ग संख्या 28 पर पूर्वी चंपारण को गोपालगंज से जोड़ने वाली पुल पर बीती देर रात लंबा जाम लगा हुआ था. जिसकी जानकारी मिलने पर डुमरियाघाट थाना की गश्ती वाहन जाम हटाने के लिए रवाना हुआ. पुलिस की गश्ती गाड़ी को गलत साइड से सड़क पर जाने की बात बताई जा रही है. दूसरी ओर से तेज गति से आ रहे एक स्कार्पियो ने पुलिस की गश्ती गाड़ी में टक्कर मार दी. जिस घटना में चालक सिपाही पवन कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए. चालक पवन को इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं एक अन्य सिपाही को हल्की चोट लगी थी.

यह भी पढ़ें- पूर्णिया: बीमार बेटी की दवाई लेने जा रहे ससुर और दामाद को ट्रक ने रौंदा, हुई मौत

स्कार्पियो चालक फरार: घटना के बाद स्कार्पियो चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. उस गाड़ी पर सवार दो युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया. हिरासत में लिए गए युवक केसरिया थाना क्षेत्र के राजपुर के रहने वाले धीरज कुमार गुप्ता और मुकेश साह है. ये लोग स्कार्पियो से बारात में जा रहे थे. बाजार राजपुर से ही निकलकर गोपालगंज जा रही थी. मृतक चालक सिपाही पवन कुमार के बारे में बताया गया कि वो छपरा जिले के रहने वाले थे. उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस उस स्कार्पियों के चालक को ढू़ंढ रही. स्कार्पियो के मालिक को भी थाने में हाजिर होने को कहा गया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.