ETV Bharat / state

मोतिहारी: भारत माइक्रो फाइनेंस में हुई 11 लाख की लूट का हुआ खुलासा, लूट के रुपयों के साथ 1 गिरफ्तार

मधुबन स्थित भारत माइक्रो फाइनेंस कंपनी में हुई 11 लाख रुपये की लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मधुबन के देल्हो गांव से एक अपराधी को लूट के 80 हजार रुपये, हथियार और मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है.

भारत माइक्रो फाइनेंस में हुई 11 लाख की लूट का हुआ खुलासा
भारत माइक्रो फाइनेंस में हुई 11 लाख की लूट का हुआ खुलासा
author img

By

Published : Mar 6, 2021, 10:15 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के मधुबन थाना क्षेत्र स्थित भारत माइक्रो फाइनेंस कंपनी में हुए 11 लाख रुपये लूट का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने मधुबन के देल्हो गांव से एक अपराधी सचिन कुमार उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस ने लूट के 80 हजार रुपये, एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक किलो मादक पदार्थ और बैंक मैनेजर के लूटे गए मोबाइल को जब्त किया है. गिरफ्तार किए गए सोनू ने पूछताछ में पुलिस को माइक्रो फाइनेंस लूटकांड की कई अहम जानकारियां दी हैं.

पढ़े: बेतिया: अलाव से तीन घरों में लगी आग, हजारों की संपत्ति जलकर खाक

लूट के 80 हजार रुपये के साथ एक गिरफ्तार
एसपी नवीन चंद्र झा ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी में हुए लूट कांड का खुलासा करते हुए बताया कि बैंक लूटकांड में पांच अपराधी शामिल थे, जिसका मास्टर माइंट मुजफ्फरपुर का रहने वाला राजा कुमार है. उन्होंने बताया कि मधुबन के देल्हो गांव से सचिन कुमार सिंह की गिरफ्तारी हुई है, जिसके पास से लूट के 80 हजार रुपये बरामद हुए हैं.

देखें रिपोर्ट.

एसपी के अनुसार माइक्रो फाइनेंस कंपनी में हुए लूटकांड में मुजफ्फरपुर के भी चार अपराधी संतोष, राजा, डेविड और त्रिवेदी शामिल थे, जिसमें राजा इस लूटकांड का मास्टर माइंड है. जबकि, संतोष भारत माइक्रो फाइनेंस कंपनी के शिवहर शाखा का पूर्व कर्मी है. एसपी नवीन चंद्र झा के अनुसार लूटकांड में शामिल फरार चार अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.

3 मार्च को फाइनेंस कंपनी से हुई थी 11 लाख की लूट
बता दें कि, विगत 3 मार्च को मधुबन बाजार स्थित भारत माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में सुबह लगभग साढ़े आठ बजे ही हथियारबंद अपराधियों ने लूटपाट मचाई थी और कार्यालय में कलेक्शन के रखे गए 10 लाख 95 हजार 975 रुपये लूट लिए थे. माइक्रो फाइनेंस कंपनी में हुए लूटकांड को पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया और शनिवार को लूटकांड का खुलासा करते हुए एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, अभी भी लूट के लगभग 10 लाख रुपये बरामद नहीं हो सके हैं और अपराधी पुलिस गिरफ्त से बाहर है, जिनकी गिरफ्तारी और पैसे की बरामदगी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के मधुबन थाना क्षेत्र स्थित भारत माइक्रो फाइनेंस कंपनी में हुए 11 लाख रुपये लूट का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने मधुबन के देल्हो गांव से एक अपराधी सचिन कुमार उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस ने लूट के 80 हजार रुपये, एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक किलो मादक पदार्थ और बैंक मैनेजर के लूटे गए मोबाइल को जब्त किया है. गिरफ्तार किए गए सोनू ने पूछताछ में पुलिस को माइक्रो फाइनेंस लूटकांड की कई अहम जानकारियां दी हैं.

पढ़े: बेतिया: अलाव से तीन घरों में लगी आग, हजारों की संपत्ति जलकर खाक

लूट के 80 हजार रुपये के साथ एक गिरफ्तार
एसपी नवीन चंद्र झा ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी में हुए लूट कांड का खुलासा करते हुए बताया कि बैंक लूटकांड में पांच अपराधी शामिल थे, जिसका मास्टर माइंट मुजफ्फरपुर का रहने वाला राजा कुमार है. उन्होंने बताया कि मधुबन के देल्हो गांव से सचिन कुमार सिंह की गिरफ्तारी हुई है, जिसके पास से लूट के 80 हजार रुपये बरामद हुए हैं.

देखें रिपोर्ट.

एसपी के अनुसार माइक्रो फाइनेंस कंपनी में हुए लूटकांड में मुजफ्फरपुर के भी चार अपराधी संतोष, राजा, डेविड और त्रिवेदी शामिल थे, जिसमें राजा इस लूटकांड का मास्टर माइंड है. जबकि, संतोष भारत माइक्रो फाइनेंस कंपनी के शिवहर शाखा का पूर्व कर्मी है. एसपी नवीन चंद्र झा के अनुसार लूटकांड में शामिल फरार चार अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.

3 मार्च को फाइनेंस कंपनी से हुई थी 11 लाख की लूट
बता दें कि, विगत 3 मार्च को मधुबन बाजार स्थित भारत माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में सुबह लगभग साढ़े आठ बजे ही हथियारबंद अपराधियों ने लूटपाट मचाई थी और कार्यालय में कलेक्शन के रखे गए 10 लाख 95 हजार 975 रुपये लूट लिए थे. माइक्रो फाइनेंस कंपनी में हुए लूटकांड को पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया और शनिवार को लूटकांड का खुलासा करते हुए एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, अभी भी लूट के लगभग 10 लाख रुपये बरामद नहीं हो सके हैं और अपराधी पुलिस गिरफ्त से बाहर है, जिनकी गिरफ्तारी और पैसे की बरामदगी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.