मोतिहारी: पुलिस ने दो कुख्यात अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने एक पिस्तौल, पांच जिंदा कारतूस और तीन मोबाईल बरामद किये हैं. गिरफ्तार अवनीश सिंह मधुबन थाना क्षेत्र के देल्हो गांव का रहने वाला है. जबकि सौरभ सिंह पताही थाना क्षेत्र का रहने वाला है.
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
मोतिहारी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अवनीश सिंह अपने साथी के साथ किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए देल्हो गांव आया हुआ है. प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कई थानों के पुलिस के साथ घेराबंदी कर दी. इससे अवनीश सिंह और सौरभ सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया.
अवनीश सिंह का है आपराधिक इतिहास
अवनीश सिंह का आपराधिक इतिहास रहा है.अवनीश सिंह के खिलाफ पूर्वी चंपारण जिले के अलावा सीतामढ़ी, शिवहर और मुजफ्फरपुर के कई थानों में हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट और रंगदारी के मामले दर्ज हैं. अवनीश सिंह दो हत्या, तीन लूट, छह रंगदारी और एक आर्म्स एक्ट में नामजद है.
पुलिस ने बताया
मोतिहारी एसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि 19 जनवरी 2019 को देल्हों गांव में पंचायत की मुखिया मनोहारी देवी के घर पर अंधाधुंध फायरिंग की गई थी. जिसमें दो लोगों की हत्या अवनीश सिंह ने कर दी थी. इस मामले में वह फरार चल रहा था. पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई थी. तभी किसी अन्य अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए अवनीश अपने साथी के साथ देल्हो गांव पहुंचा. जिसकी भनक पुलिस को लगी और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.