मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिला के वांटेड अपराधियों की सूची में शामिल अपराधी फुल मोहम्मद को गिरफ्तार (Criminal Phul Mohammed Arrested In Motihari) करने में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. फुल मोहम्मद के पास से पुलिस ने लगभग दो किलो चरस बरामद किया है. कई कांडों में फुल मोहम्मद नामजद है और वह वर्षों से फरार चल रहा था. नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश करने के दौरान पुलिस ने फुल मोहम्मद को घोड़ासहन थाना क्षेत्र के श्रीपुर कसवा टोला से गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें- Motihari News: अपराध की योजना बनाते 8 अपराधी गिरफ्तार, अवैध हथियार और गोली बरामद
वांटेड अपराधी फुल मोहम्मद गिरफ्तार: फुल मोहम्मद की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि फुल मोहम्मद के नेपाल के रास्ते भारत में आने की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के बाद सिकरहना डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनायी गई. गठित टीम श्रीपुर कसवा टोला के समीप आने-जाने वाले लोगों और वाहनों की जांच कर रही थी. इसी दौरान झरोखर की ओर से आ रहा बाइक चालक पुलिस को देखकर गाड़ी को घुमाया और भागने लगा. जिसे देख टीम ने उसका पीछा कर पकड़ा.
अपराधी के पास से चरस बरामद: एसपी ने बताया कि अपराधी की तलाशी लेने पर उसके पास से तीन पैकेट में दो किलो 60 ग्राम चरस बरामद हुआ और उसने अपना नाम फुल मोहम्मद बताया. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी फुल मोहम्मद जिला के टॉप टेन अपराधियों में शामिल था. यह छौड़ादानो थाना क्षेत्र के बुधवाहा गांव का रहने वाला है. इसके उपर विभिन्न थाना में लगभग 15 मामले दर्ज हैं. जबकि तीन कांडों में यह वांछित है. इसके उपर हत्या, हत्या का प्रयास, दंगा, लूट, रंगदारी और डकैती समेत कई संगीन मामले दर्ज हैं. फुल मोहम्मद की गिरफ्तारी को जिला पुलिस एक बड़ी उपलब्धि मान रही है.