ETV Bharat / state

बाजारों में दिखी दिवाली की धूम, लड्डू की जमकर हो रही खरीदारी

मिठाई दुकानदारों के अनुसार दीपावली में लड्डू की बिक्री अन्य मिठाइयों के अलावा ज्यादा है. दुकानदार के मुताबिक लड्डू के रेट में इस साल कोई बदलाव नहीं आया है. बूंदी के लड्डू 200 रुपया प्रतिकिलो बिक रहा है.

मिठाई
author img

By

Published : Oct 27, 2019, 4:48 PM IST

मोतिहारी: दिवाली के मौके पर बाजारों में काफी धूम मची है. इस मौके पर मिठाई की दुकानों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है. सबसे ज्यादा दुकानों में लड्डू की बिक्री हो रही है. गणेश-लक्ष्मी पूजा में लड्डू शुभ माना जाता है.

motihari
मिठाई दुकान में लगी भीड़

मिठाई दुकानदार अशोक कुमार के अनुसार दीपावली में लड्डू की बिक्री अन्य मिठाईयों के अलावा ज्यादा है. दुकानदार के मुताबिक लड्डू के रेट में इस साल कोई बदलाव नहीं आया है. बूंदी के लड्डू 200 रुपया प्रतिकिलो बिक रहा है. वहीं, नारियल लड्डू 300 रुपया किलो है. दुकानदार अशोक कुमार ने कहा कि बेसन का लड्डू भी 200 रुपया किलो बिक रहा है. बता दें कि बाजार में दीपावली को लेकर कई तरह के लड्डू बिक रहे है.

पेश है रिपोर्ट

क्या है मान्यताएं?
ऐसी मान्यताएं है कि वैदिक कथाओं और पुस्तकों में लड्डू को गणेश भगवान का सबसे प्रिय भोजन बताया गया है. इसलिए लोग दीपावली में लक्ष्मी गणेश के पूजा में भोग लगाने के लिए लड्डू खरीद रहे हैं. वहीं, आम लोग सिंथेटिक मिठाई से सतर्क भी दिख रहे हैं.

मोतिहारी: दिवाली के मौके पर बाजारों में काफी धूम मची है. इस मौके पर मिठाई की दुकानों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है. सबसे ज्यादा दुकानों में लड्डू की बिक्री हो रही है. गणेश-लक्ष्मी पूजा में लड्डू शुभ माना जाता है.

motihari
मिठाई दुकान में लगी भीड़

मिठाई दुकानदार अशोक कुमार के अनुसार दीपावली में लड्डू की बिक्री अन्य मिठाईयों के अलावा ज्यादा है. दुकानदार के मुताबिक लड्डू के रेट में इस साल कोई बदलाव नहीं आया है. बूंदी के लड्डू 200 रुपया प्रतिकिलो बिक रहा है. वहीं, नारियल लड्डू 300 रुपया किलो है. दुकानदार अशोक कुमार ने कहा कि बेसन का लड्डू भी 200 रुपया किलो बिक रहा है. बता दें कि बाजार में दीपावली को लेकर कई तरह के लड्डू बिक रहे है.

पेश है रिपोर्ट

क्या है मान्यताएं?
ऐसी मान्यताएं है कि वैदिक कथाओं और पुस्तकों में लड्डू को गणेश भगवान का सबसे प्रिय भोजन बताया गया है. इसलिए लोग दीपावली में लक्ष्मी गणेश के पूजा में भोग लगाने के लिए लड्डू खरीद रहे हैं. वहीं, आम लोग सिंथेटिक मिठाई से सतर्क भी दिख रहे हैं.

Intro:मोतिहारी।दीपों के पर्व दीपावली के मौके पर पूजा के प्रसाद के लिए पूर्वी चंपारण जिले में मिठाई के दुकानों पर लोगों की भीड़ लगी हुई है।दीपावली के मौके पर होने वाले लक्ष्मी गणेश के पूजा के लिए लड्डू की डिमांड ज्यादा है और अन्य मिठाई का डिमांड कम है।


Body:मिठाई दुकानदारों के अनुसार दीपावली में लड्डू की बिक्री अन्य मिठाईयों के अलावा ज्यादा है।लड्डू के रेट में इस साल कोई बदलाव नहीं आया है।बुंदिया लड्डू 200 रुपया प्रतिकिलो बिक रहा है।तो नारियल लड्डू 300 रुपया किलो है।बेसन का लड्डू भी 200 रुपया प्रतिकिलो बिक रहा है।बाजार में दीपावली को लेकर कई तरह के लड्डू बिक रहे हैं।


Conclusion:दरअसल,वैदिक कथाओं और पुस्तकों में लड्डू को गणेश भगवान का सबसे प्रिय भोजन बताया गया है।इसलिए लोग दीपावली में लक्ष्मी गणेश के पूजा में भोग लगाने के लिए लड्डू खरीद रहे हैं।हालांकि आम लोग सिंथेटिक मिठाई से सतर्क भी दिख रहे हैं।
बाईट.....अशोक कुमार....मिठाई दुकानदार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.