मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिला में एक बार फिर भीड़ का क्रुर चेहरा देखने को मिला. बच्चा चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. युवक जिले के पताही थाना का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस के बीचबचाव के बाद युवक के भीड़ से निकाला गया.
गोद से बच्चा छीनकर भागने लगा
बताया जा रहा है कि पचपकड़ी थाना क्षेत्र स्थित भंडार-पताही पथ पर एक महिला गोद में बच्चा लेकर जा रही थी. अचानक एक युवक महिला की गोद से बच्चा छीनकर भागने लगा. जिसके बाद महिला छीख कर रोने लगी. वहां आस-पास मौजूद लोगों ने दौड़कर युवक को पकड़ लिया. उससे बच्चा लेकर महिला को सौंपा गया. तब तक काफी लोग जमा हो गए. लोगों ने युवक की जमकर पीटाई कर दी.
पुलिस ने की बीच-बचाव
भीड़ में से किसी ने फोनकर घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर बीच-बचाव करते हुए युवक को भीड़ से मुक्त कराया. जिसके बाद इलाज के लिए उसे अस्पताल भेजा गया. खबर लिखे जाने तक मामले को लेकर खाने में आवेदन नहीं दिया गया था.