ETV Bharat / state

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, BDO समेत 3 पुलिसकर्मी घायल - बीडीओ समेत 3 पुलिसकर्मी घायल

हरसिद्धि बीडीओ कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का पालन करने के लिए जागरुक करने गए थे. जहां लोगों ने राशन की मांग को लेकर उन पर हमला कर दिया. जिसमें बीडीओ समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए.

मोतिहारी
मोतिहारी
author img

By

Published : Apr 15, 2020, 5:31 PM IST

Updated : Apr 15, 2020, 7:27 PM IST

मोतिहारी: जिले के हरसिद्धि प्रखंड स्थित जागापाकड़ गांव में एईएस, जेई और कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जागरुकता फैलाने पहुंची प्रशासनिक टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. घटना में प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. जिसमें से एक पुलिसकर्मी की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

मोतिहारी
प्रशासनिक टीम पर हमला

बीडीओ और मेडिकल टीम पर हमला
बताया जाता है कि हरसिद्धि बीडीओ सुनील कुमार पूरी टीम के साथ जागापाकड़ गांव के महादलित टोला में चौपाल लगाकर लोगों को एईएस, जेई और कोरोना संक्रमण के रोकथाम और उससे बचाव को लेकर जागरुक कर रहे थे. उसी दौरान गांव के ही कुछ लोग आए और बीडीओ से राशन नहीं मिलने की शिकायत करने लगे. पिछले तीन महीने से राशन नहीं मिलने की बात को लेकर ग्रामीण बीडीओ से उलझ गए और उग्र ग्रामीण बीडीओ से मारपीट पर उतारु हो गए. यहां तक की प्रशासनिक और मेडिकल टीम पर ग्रामीणों ने पथराव भी कर दिया.

मोतिहारी
हमले में घायल पुलिसकर्मी

जख्मी लोगों का इलाज रेफरल अस्पताल में जारी
इस मामले की जानकारी मिलने पर अरेराज एसडीओ धीरेंद्र मिश्रा गांव में पहुंचे और सभी को वहां से सुरक्षित निकालकर अरेराज रेफरल अस्पताल लाए. हालांकि इस दौरान बीडीओ समेत तीन पुलिसकर्मियों को चोटें भी आई है. साथ ही एसडीओ का अंगरक्षक भी जख्मी हो गया. सभी जख्मी लोगों का इलाज रेफरल अस्पताल में इलाज चल रहा है.

पेश है एक रिपोर्ट

सोशल डिस्टेंसिंग के लिए जागरुक करने गए थे बीडीओ
घटना के संबंध में अरेराज एसडीओ धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि हरसिद्धि बीडीओ कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जागरुक करने गए थे. जहां लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने से इंकार कर दिया. लोगों का आरोप है कि हरसिद्धि एमओ के निलंबित हो जाने के बाद बीडीओ के पास हीं राशन अपूर्ति पदाधिकारी का भी प्रभार है. लेकिन वो राशन नहीं दिलवा रहे है. इसी कारण से लोगों ने बीडीओ और मेडिकल टीम पर हमला कर दिया.

मोतिहारी: जिले के हरसिद्धि प्रखंड स्थित जागापाकड़ गांव में एईएस, जेई और कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जागरुकता फैलाने पहुंची प्रशासनिक टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. घटना में प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. जिसमें से एक पुलिसकर्मी की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

मोतिहारी
प्रशासनिक टीम पर हमला

बीडीओ और मेडिकल टीम पर हमला
बताया जाता है कि हरसिद्धि बीडीओ सुनील कुमार पूरी टीम के साथ जागापाकड़ गांव के महादलित टोला में चौपाल लगाकर लोगों को एईएस, जेई और कोरोना संक्रमण के रोकथाम और उससे बचाव को लेकर जागरुक कर रहे थे. उसी दौरान गांव के ही कुछ लोग आए और बीडीओ से राशन नहीं मिलने की शिकायत करने लगे. पिछले तीन महीने से राशन नहीं मिलने की बात को लेकर ग्रामीण बीडीओ से उलझ गए और उग्र ग्रामीण बीडीओ से मारपीट पर उतारु हो गए. यहां तक की प्रशासनिक और मेडिकल टीम पर ग्रामीणों ने पथराव भी कर दिया.

मोतिहारी
हमले में घायल पुलिसकर्मी

जख्मी लोगों का इलाज रेफरल अस्पताल में जारी
इस मामले की जानकारी मिलने पर अरेराज एसडीओ धीरेंद्र मिश्रा गांव में पहुंचे और सभी को वहां से सुरक्षित निकालकर अरेराज रेफरल अस्पताल लाए. हालांकि इस दौरान बीडीओ समेत तीन पुलिसकर्मियों को चोटें भी आई है. साथ ही एसडीओ का अंगरक्षक भी जख्मी हो गया. सभी जख्मी लोगों का इलाज रेफरल अस्पताल में इलाज चल रहा है.

पेश है एक रिपोर्ट

सोशल डिस्टेंसिंग के लिए जागरुक करने गए थे बीडीओ
घटना के संबंध में अरेराज एसडीओ धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि हरसिद्धि बीडीओ कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जागरुक करने गए थे. जहां लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने से इंकार कर दिया. लोगों का आरोप है कि हरसिद्धि एमओ के निलंबित हो जाने के बाद बीडीओ के पास हीं राशन अपूर्ति पदाधिकारी का भी प्रभार है. लेकिन वो राशन नहीं दिलवा रहे है. इसी कारण से लोगों ने बीडीओ और मेडिकल टीम पर हमला कर दिया.

Last Updated : Apr 15, 2020, 7:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.