ETV Bharat / state

बारिश की शुरुआत होते ही तालाब में तब्दील हुई सड़क, लोगों को हो रही है परेशानी

युवा किसान सुमित कुमार ने बताया कि डीएम भी इस रास्ते से एक बार पैदल गए थे. लेकिन इस रोड की दुर्दशा जस-की तस बनी रही. उन्होंने बताया कि अक्सर लोग इस सड़क पर चलने के दौरान हादसे का शिकार हो जाते हैं.

east champaran
east champaran
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 7:29 AM IST

पूर्वी चंपारण(मोतिहारी): जिले में गायघाट को हरसिद्धि से जोड़ने वाली 11.8 किलोमीटर की जर्जर सड़क लोगों के लिए मुसीबत बन गई है. इसकी बदहाली सरकार के विकास के दावों की पोल खोल रही है. जगह-जगह गड्ढे और सालों भर जलजमाव के कारण लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है.

सड़क तालाब में तब्दील
सड़क पर सालों भर होने वाले जलजमाव के कारण आए दिन यहां दुर्घटनाएं होती रहती हैं. जबकि अभी मानसून की शुरूआत है. फिर भी सड़क तालाब में तब्दील हो चुकी है.

east champaran
सड़क पर बने गड्ढे

रोज होती है दुर्घटनाएं
स्थानीय लीलावती देवी ने बताया कि सड़क खराब रहने के कारण इसपर रोज दुर्घटनाएं होती है. लेकिन प्रशासन इसके मरम्मती पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

east champaran
रोड पर जलजमाव

बारिश के दिनों में बढ़ जाती है परेशानी
वहीं प्रमोद यादव ने बताया कि जब से यह सड़क बनी है तब से एक बार भी इसके मरम्मत का काम नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि बारिश के दिनों में परेशानी काफी बढ़ जाती है. वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इस क्षेत्र के लोगों के लिए यह रोड मुसीबत बन चुका है. जबकि उनलोगों के आने-जाने का यही एक रास्ता है.

east champaran
मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना

डीएम ने भी नहीं दिया ध्यान
युवा किसान सुमित कुमार ने बताया कि डीएम भी इस रास्ते से एकबार पैदल गए थे. लेकिन इस रोड की दुर्दशा जस-की तस बनी रही. उन्होंने बताया कि वह एक किसान है और खेती से संबंधित सामान लेकर वह कई बार पानी से भरे इस सड़क पर गिर चुके हैं.

east champaran
आवाजाही में लोगों को हो रही परेशानी

सालों भर रहता है जलजमाव
स्थानीय निर्भय कुमार ने बताया सड़क पर सालोभर होने वाले जलजमाव से उनलोगों को काफी परेशानी होती है. वे लोग अपने घर का दरवाजा नहीं खोल सकते हैं. महामारी का डर सताता रहता है.

देखें रिपोर्ट

मरम्मत करवाने की अपील
बहरहाल, गायघाट को हरसिद्धि से जोड़ने वाली सड़क को बाबा रोड भी कहते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य की सभी सड़कों के दुरुस्त होने का दावा करते हैं. लेकिन इस सड़क की स्थिति कुछ और बयां करती है. यहां के लोग सरकार से जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत करवाने की अपील कर रहे हैं.

पूर्वी चंपारण(मोतिहारी): जिले में गायघाट को हरसिद्धि से जोड़ने वाली 11.8 किलोमीटर की जर्जर सड़क लोगों के लिए मुसीबत बन गई है. इसकी बदहाली सरकार के विकास के दावों की पोल खोल रही है. जगह-जगह गड्ढे और सालों भर जलजमाव के कारण लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है.

सड़क तालाब में तब्दील
सड़क पर सालों भर होने वाले जलजमाव के कारण आए दिन यहां दुर्घटनाएं होती रहती हैं. जबकि अभी मानसून की शुरूआत है. फिर भी सड़क तालाब में तब्दील हो चुकी है.

east champaran
सड़क पर बने गड्ढे

रोज होती है दुर्घटनाएं
स्थानीय लीलावती देवी ने बताया कि सड़क खराब रहने के कारण इसपर रोज दुर्घटनाएं होती है. लेकिन प्रशासन इसके मरम्मती पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

east champaran
रोड पर जलजमाव

बारिश के दिनों में बढ़ जाती है परेशानी
वहीं प्रमोद यादव ने बताया कि जब से यह सड़क बनी है तब से एक बार भी इसके मरम्मत का काम नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि बारिश के दिनों में परेशानी काफी बढ़ जाती है. वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इस क्षेत्र के लोगों के लिए यह रोड मुसीबत बन चुका है. जबकि उनलोगों के आने-जाने का यही एक रास्ता है.

east champaran
मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना

डीएम ने भी नहीं दिया ध्यान
युवा किसान सुमित कुमार ने बताया कि डीएम भी इस रास्ते से एकबार पैदल गए थे. लेकिन इस रोड की दुर्दशा जस-की तस बनी रही. उन्होंने बताया कि वह एक किसान है और खेती से संबंधित सामान लेकर वह कई बार पानी से भरे इस सड़क पर गिर चुके हैं.

east champaran
आवाजाही में लोगों को हो रही परेशानी

सालों भर रहता है जलजमाव
स्थानीय निर्भय कुमार ने बताया सड़क पर सालोभर होने वाले जलजमाव से उनलोगों को काफी परेशानी होती है. वे लोग अपने घर का दरवाजा नहीं खोल सकते हैं. महामारी का डर सताता रहता है.

देखें रिपोर्ट

मरम्मत करवाने की अपील
बहरहाल, गायघाट को हरसिद्धि से जोड़ने वाली सड़क को बाबा रोड भी कहते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य की सभी सड़कों के दुरुस्त होने का दावा करते हैं. लेकिन इस सड़क की स्थिति कुछ और बयां करती है. यहां के लोग सरकार से जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत करवाने की अपील कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.