मोतिहारी: पटना एसटीएफ की टीम ने रविवार को पूर्वी चंपारण जिला के पताही थाना क्षेत्र स्थित चम्पापुर गांव के रहने वाले नक्सली जयमंगल ठाकुर को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ जयमंगल ठाकुर को गिरफ्तार करने के बाद अपने साथ पटना लेकर गई. एसटीएफ की टीम ने जयमंगल को उसके घर से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली पर पूर्वी चंपारण जिला के विभिन्न थानों में कई नक्सली कांड दर्ज हैं.
कई नक्सली कांडों में रहा है शामिल
पुलिस के अनुसार, पताही थाना क्षेत्र के महमदी गांव निवासी राम कुमार झा की हत्या, चंपापुर गांव निवासी जमादार सिंह की हत्या, विश्वनाथ राय की हत्या, बेतौना गांव निवासी जितेंद्र सिंह की हत्या में जयमंगल ठाकुर शामिल रहा है. इसके अलावा मधुबन थाना क्षेत्र में मधुबन धमाका, पकड़ीदयाल, लखौरा, घोड़ासहन समेत कई थाना में दर्ज दर्जनों नक्सली कांडों में शामिल होने का आरोप भी जयमंगल ठाकुर पर है.
तीन माह पूर्व छुटा था जमानत पर
जयमंगल ठाकुर पर शिवहर और सीतामढ़ी जिले के कई थानों में भी नक्सली कांड दर्ज है. हालांकि, वर्तमान में जयमंगल अपने उपर दर्ज नक्सली कांडों में न्यायालय से जमानत करा चुका था. जयमंगल को बेतौना गांव निवासी जितेंद्र सिंह हत्याकांड में न्यायालय से जारी वारंट के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिसमें वह तीन महीने पहले जमानत पर जेल से बाहर आया था. एसटीएफ की टीम ने किस मामले में जयमंगल ठाकुर को गिरफ्तार किया है, अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है.