मोतिहारी: पैक्स चुनाव को लेकर पूर्वी चंपारण जिले में पांचवे और अंतिम चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. अंतिम चरण के चुनाव में चार प्रखंडों के 65 पैक्स के लिए मंगलवार को मतदान हुआ. वहीं, मतदान को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे.
मतदाताओं का उत्साह चरम पर
मतदान सुबह सात बजे से शुरु हुआ और तीन बजे तक जारी रहा. इस दौरान काफी ठंड होने के बावजूद भी मतदाताओं का उत्साह चरम पर था. महिलाएं भी मतदान को लेकर काफी उत्साहित थी. प्रत्येक बूथ पर महिला और पुरुष पुलिस बल के साथ ही सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी.
शांतिपूर्ण मतदान हुआ संपन्न
बता दें कि जिले के बंजरिया, कोटवा, मोतिहारी और सुगौली प्रखंड में पैक्स चुनाव को लेकर मतदान सपन्न हो गया. बंजरिया प्रखंड के तेरह, कोटवा प्रखंड के 16, मोतिहारी प्रखंड के 20 और सुगौली प्रखंड के 16 पैक्स के लिए मतदाताओं ने अपाना मत प्रयोग किया.