मोतिहारी: पिपराकोठी थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई जबकि एक महिला समेत दो लोग जख्मी हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने चंद्रहिया के पास एनएच 28 को जाम कर दिया. मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने एनएच जाम कर रहे लोगों को समझाने की काफी कोशिश की. लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे. उसके बाद मुफ्फसिल और छतौनी थाना की पुलिस पहुंची. काफी समझाने बुझाने और मृतक परिवार को मुआवजा देने के आश्वासन के बाद लोगों ने सड़क जाम हटाया.
यह भी पढ़ें: रफ्तार का कहर: तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचला, एक की मौत, 2 घायल
महिला को बचाने में घटी घटना
बताया जाता है कि केसरिया थाना क्षेत्र के हुसैनी गांव का रहने वाला संजय सहनी और बुटाई सहनी मोतिहारी से अपने गांव लौट रहे थे. उसी दौरान चंद्रहिया के पास अपने बच्चे के साथ सड़क पार कर रही महिला को बचाने की कोशिश की. तभी विपरित दिशा से तेज रफ्तार में आ रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार संजय सहनी की मौत घटनास्थल पर हो गई. जबकि बुटाई सहनी और सड़क पार कर रही महिला बुरी तरह जख्मी हो गए. जिन्हे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.
मुआवजा की मांग को लेकर किया सड़क जाम
घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रशित हो गए और चंद्रहिया के पास मृतक के शव को सड़क पर रख कर एनएच 28 को जाम कर दिया. सड़क जाम कर रहे लोग मृतक परिवार के लिए मुआवजा की मांग कर रहे थे. घटना की जानकारी मिलते ही पिपराकोठी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन लोगों ने शव को उठने नहीं दिया. उसके बाद छतौनी और मुफ्फसिल थाना की पुलिस के साथ अंचल के अधिकारी पहुंचे. प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा बुझाकर और मृतक के आश्रित को सड़क दुर्घटना में मिलने वाले मुआवजा राशि को दिलाने का आश्वासन देकर आक्रोशितों को शांत कराया. उसके बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.