ETV Bharat / state

मोतिहारी: जमीन विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट में 1 की मौत, महिला समेत 4 घायल - मोतिहारी में जमीन विवाद में हत्या

मोतिहारी के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में जमीन के विवाद में खूनी झड़प हुआ. इस घटना में एक अधेड़ की मौत हो गई. जबकि मृतक की पत्नी समेत चार लोग घायल बताय जा रहे हैं.

मोतिहारी
मोतिहारी
author img

By

Published : Jun 3, 2021, 8:56 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी दीक्षित गांव में जमीन के विवाद में खूनी संघर्ष को अंजाम दिया गया. इस घटना में एक अधेड़ की मौत हो गई, जबकि मृतक की पत्नी समेत चार लोग घायल हो गए हैं. घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- किशनगंज: जमीन विवाद में सगे भाइयों में जमकर मारपीट, दो की मौत, सात घायल

जमीन विवाद में हुई अधेड़ की हत्या
बताया जा रहा है कि पकड़ी दीक्षित गांव के सुखलाल राम के परिवार का जमीन विवाद उनके पड़ोसी वासुदेव राम के साथ चल रहा था. दो धूर जमीन को लेकर दोनों के बीच पूर्व में भी कई बार गाली-गलौज होता रहा है. लेकिन इस बार दोनों के परिवार में खूनी झड़प हुआ. वासुदेव राम के परिजनों ने गर्म लोहे के छड़ और कुल्हाड़ी और अन्य धारदार हथियार के साथ सुखलाल राम पर हमला कर दिया. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई.

जांच में जुटी पुलिस
घटना में मृतक की पत्नी एतवरिया देवी समेत चार लोग घायल हो गए हैं. जिनका इलाज स्थानीय रेफरल अस्पताल में चल रहा है. घायलों में दो लोगों की हालत काफी गंभीर बनी हुई है. घटना की जानकारी मिलने पर गांव में पहुंची घटना की जांच में जुट गई है. जबकि घटना के बाद से आरोपी का परिवार घर छोड़कर फरार हैं. वहीं, मृतक के परिजनों की तरफ से थाने में कोई आवेदन नहीं दिया गया है.

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी दीक्षित गांव में जमीन के विवाद में खूनी संघर्ष को अंजाम दिया गया. इस घटना में एक अधेड़ की मौत हो गई, जबकि मृतक की पत्नी समेत चार लोग घायल हो गए हैं. घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- किशनगंज: जमीन विवाद में सगे भाइयों में जमकर मारपीट, दो की मौत, सात घायल

जमीन विवाद में हुई अधेड़ की हत्या
बताया जा रहा है कि पकड़ी दीक्षित गांव के सुखलाल राम के परिवार का जमीन विवाद उनके पड़ोसी वासुदेव राम के साथ चल रहा था. दो धूर जमीन को लेकर दोनों के बीच पूर्व में भी कई बार गाली-गलौज होता रहा है. लेकिन इस बार दोनों के परिवार में खूनी झड़प हुआ. वासुदेव राम के परिजनों ने गर्म लोहे के छड़ और कुल्हाड़ी और अन्य धारदार हथियार के साथ सुखलाल राम पर हमला कर दिया. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई.

जांच में जुटी पुलिस
घटना में मृतक की पत्नी एतवरिया देवी समेत चार लोग घायल हो गए हैं. जिनका इलाज स्थानीय रेफरल अस्पताल में चल रहा है. घायलों में दो लोगों की हालत काफी गंभीर बनी हुई है. घटना की जानकारी मिलने पर गांव में पहुंची घटना की जांच में जुट गई है. जबकि घटना के बाद से आरोपी का परिवार घर छोड़कर फरार हैं. वहीं, मृतक के परिजनों की तरफ से थाने में कोई आवेदन नहीं दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.