मोतिहारी: भाजपा के पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक ओमप्रकाश भुवन सोमवार को मोतिहारी पहुंचे. जिला भाजपा कार्यालय में ओमप्रकाश भुवन को सम्मानित किया गया. इस दौरान पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक ने आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया.
मोदी ने भ्रष्टाचारियों के चोर दरवाजे किए बंद
संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश संयोजक ओमप्रकाश भुवन ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार में भ्रष्ट्राचारियों पर नकेल कसा जा रहा है. उन्होंने कहा कि पूर्व के सरकारों में भ्रष्टाचार करने के लिए बनी चोर दरवाजे को नरेंद्र मोदी बंद कर रहे हैं, तो कुछ नेता बिलबिला रहे हैं.
कई भाजपा नेता थे मौजूद
भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक ओमप्रकाश भुवन को माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर प्रदेश सह संयोजक राजन मिश्रा, अनिल राय, जिप उपाध्यक्ष कमलेश सिंह, बंजरिया प्रमुख ललन चौधरी समेत कई भाजपा नेता मौजूद थे.