पूर्वी चंपारण (मोतिहारी): जिला के चकिया अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में ठेकेदार द्वारा वर्षों पुराना हरा पेड़ काटने के विरोध मे एनएसयूआई के छात्र नेताओं ने धरना दिया. सुबह से ही छात्र नेता अनुमंडलीय अस्पताल के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठे हुए थे. हाथों में तख्तियां लिए छात्र नेता हरा पेड़ काटने के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे.
यह भी पढ़ें - दरभंगा: पेट्रोलियम पदार्थ और बढ़ती महंगाई को लेकर यूथ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
पेड़ काटने वालों पर दर्ज हो प्राथमिकी
अस्पताल में धरना दे रहे छात्रों का कहना है कि लगभग सौ साल पुराने इस पेड़ को जिसके आदेश से काटा गया और जिसने पेड़ को काटा. दोनों पर प्राथमिकी दर्ज होनी चाहिए. छात्रों का कहना था कि सरकार एक ओर पर्यावरण बचाने की बात कहती है और दूसरी ओर उसके नाक के नीचे पुराने पेड़ों को सरकार के मुलाजिम बेधड़क काटने में लगे हैं.
यह भी पढ़ें - बजट सत्र: AIMIM ने उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर किया विरोध-प्रदर्शन
चिकित्साकर्मियों की चलती है मनमानी
अनुमंडलीय अस्पताल परिसर से काटा गया हरा पेड़ कई वर्ष से खड़ा था. वहीं दूसरी ओर छात्रों ने चकिया अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी और चिकित्साकर्मियों द्वारा मनमानी किए जाने का भी आरोप लगाया है. छात्रों के अनुसार अस्पताल के कुव्यवस्था को लेकर पूर्व मे भी कई बार विरोध प्रदर्शन किया गया है. लेकिन अस्पताल की समस्याएं समस्या जस की तस बनी हुई है.