ETV Bharat / state

मोतिहारी: कोरोना के 17 नए मरीज मिले, 4 की मौत - motihari news

पूर्वी चंपारण जिले में कोरोना के 17 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं, इलाज के क्रम में 4 मरीजों की मौत हो गई है. जिले में अप्रैल से अभी तक 9538 संक्रमित मरीज मिले हैं.

motihari
कोरोना के 44 नए मरीज मिले
author img

By

Published : Jun 6, 2021, 10:51 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले में कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ने लगी है. रविवार को जिले में कोरोना के 17 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में इलाज के लिए भर्ती 4 मरीजों की मौत हो गई है.

ये भी पढ़ें...पटना के IGIMS में 6 मरीजों की मौत, 4 मरीज ब्लैक फंगस से थे ग्रसित

अप्रैल से अब तक 9538 संक्रमित मिले
जिले में रविवार को होम आइसोलेशन में रहने वाले 43 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं. जिले में अप्रैल से अभी तक 9538 संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसमें 8381 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं. रविवार को मोतिहारी में 5, पिपराकोठी में 4, चकिया और शरण नर्सिंग होम में 2-2, पहाड़पुर, मेहसी, ढ़ाका और एसआरपी हॉस्पीटल रक्सौल में 1-1 संक्रमित मरीज मिले हैं.

ये भी पढ़ें...PMCH में शुरू हुआ ब्लैक फंगस का इलाज, 70 बेड का बनाया गया डेडीकेटेड वार्ड, 7 मरीज हैं भर्ती

अप्रैल से अब तक 271 मरीजों की हुई मौत
जिले में तत्काल 75 संक्रमित मरीज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं और 253 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. जबकि 14 मरीज को रेफर किया गया है. जिले में फिलहाल 369 एक्टिव मरीज है. इस साल मार्च से लेकर अब तक कोरोना संक्रमण से 271 मरीजों की मौत हो चुकी है.

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले में कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ने लगी है. रविवार को जिले में कोरोना के 17 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में इलाज के लिए भर्ती 4 मरीजों की मौत हो गई है.

ये भी पढ़ें...पटना के IGIMS में 6 मरीजों की मौत, 4 मरीज ब्लैक फंगस से थे ग्रसित

अप्रैल से अब तक 9538 संक्रमित मिले
जिले में रविवार को होम आइसोलेशन में रहने वाले 43 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं. जिले में अप्रैल से अभी तक 9538 संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसमें 8381 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं. रविवार को मोतिहारी में 5, पिपराकोठी में 4, चकिया और शरण नर्सिंग होम में 2-2, पहाड़पुर, मेहसी, ढ़ाका और एसआरपी हॉस्पीटल रक्सौल में 1-1 संक्रमित मरीज मिले हैं.

ये भी पढ़ें...PMCH में शुरू हुआ ब्लैक फंगस का इलाज, 70 बेड का बनाया गया डेडीकेटेड वार्ड, 7 मरीज हैं भर्ती

अप्रैल से अब तक 271 मरीजों की हुई मौत
जिले में तत्काल 75 संक्रमित मरीज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं और 253 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. जबकि 14 मरीज को रेफर किया गया है. जिले में फिलहाल 369 एक्टिव मरीज है. इस साल मार्च से लेकर अब तक कोरोना संक्रमण से 271 मरीजों की मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.