मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण में पुलिस की सक्रियता दिखाई पड़ी है. चकिया अनुमंडलीय अस्पताल से जन्म के कुछ हीं घंटों बाद चोरी हुई नवजात बच्ची को पुलिस ने बरामद कर लिया है. नवजात बच्ची की बरामदगी मधुबन थाना क्षेत्र के जुगौलिया गुलाब खाँ टोला से हुई है. पुलिस ने दो महिलाओं को भी गिरफ्तार किया है. तकनीकी सक्ष्य और वैज्ञानिक आधार पर जांच के उपरान्त बच्ची को बरामद करने में सफलता मिली है.
ये भी पढ़ें - Motihari News: चकिया अनुमंडलीय अस्पताल से नवजात बच्ची गायब, परिजनों ने की शिकायत
नवजात बच्ची को पुलिस ने किया बरामद : एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि 26 मई की अहले सुबह एक नवजात बच्ची चकिया अनुमंडलीय अस्पताल से गायब हो गई थी. जिस मामले में चकिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गई थी. इसके बाद मामले में तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर मधुबन थाना क्षेत्र से नवजात बच्ची को बरामद किया गया है.
''इस मामले में दो महिलाओं प्रमिला खातून और रौशनी खातून को गिरफ्तार किया गया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है. बरामद नवजात बच्ची को उसकी मां को सुपुर्द कर दिया गया है. बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है.''- कान्तेश कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक, पूर्वी चंपारण
महिला वार्ड से नवजात हुई थी गायब : बता दें कि चकिया थाना क्षेत्र के भेड़खिया क्षेत्र रहने वाले कमलेश राम की पत्नी गायत्री देवी को प्रसव पीड़ा होने पर चकिया अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उसकी पत्नी ने एक बच्ची को जन्म दिया. प्रसव के दौरान एएनएम आशा देवी और जीएनएम प्रभावती कुमारी मौजूद थी. रात में उसकी पत्नी और नवजात बच्ची अस्पताल के महिला वार्ड में सोई हुई थी. लेकिन सुबह साढ़े चार बजे के करीब जब गायत्री देवी की नींद खुली तो बच्ची गायब थी. इसके बाद थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी थी.