ETV Bharat / state

मोतिहारी: आंदोलनरत किसानों के समर्थन में नवयुवक सेना ने सड़क पर किया प्रदर्शन - चरखा पार्क मोतिहारी

मोतिहारी में किसानों के आंदोलन के समर्थन में नवयुवक सेना के कार्यकर्ताओं ने हाथों में पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया. संगठन के नेताओं ने इस दौरान संशोधित कृषि बिल वापस लेने की मांग की.

a
a
author img

By

Published : Nov 28, 2020, 11:44 PM IST

मोतिहारी: कृषि बिल के संशोधन के खिलाफ दिल्ली के तरफ कूच करने वाले किसानों का आन्दोलन जारी है. उनका आंदोलन लगातार तेज होता जा रहा है. मोतिहारी में किसानों के आंदोलन के समर्थन में नवयुवक सेना के कार्यकर्ताओं ने हाथों में पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया. नवयुवक सेना के संस्थापक अध्यक्ष अनिकेत रंजन के नेतृत्व में चरखा पार्क के समीप बीच सड़क पर प्रदर्शन कर रहे संगठन के नेताओं ने संशोधित कृषि बिल वापस लेने की मांग की.

'आंदोलनरत किसानों पर अत्याचार सरकार की नाकामी'
आंदोलित किसानों के समर्थन में प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे अनिकेत रंजन ने कहा कि भारतीय संविधान अभिव्यक्ति की आजादी के साथ ही अपना विरोध जताने के लिए आंदोलन करने की आजादी देता है. लेकिन आंदोलन कर रहे किसानों पर केंद्र सरकार के इशारे पर अत्याचार किया जा रहा है. जो सरकार की नाकामी को दर्शाता है.

आंदोलन के समर्थन में उतरने की राज्य के किसानों से अपील
किसानों के आंदोलन के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे नवयुवक सेना के कार्यकर्ता केंद्र सरकार और कृषि बिल के विरोध में नारा लगा रहे थे. संगठन के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से संशोधित कृषि बिल वापस लेने की मांग की है. साथ ही राज्य के किसानों से किसान आंदोलन के समर्थन में सड़कों पर उतरने की अपील संगठन के सदस्यों ने की है.

मोतिहारी: कृषि बिल के संशोधन के खिलाफ दिल्ली के तरफ कूच करने वाले किसानों का आन्दोलन जारी है. उनका आंदोलन लगातार तेज होता जा रहा है. मोतिहारी में किसानों के आंदोलन के समर्थन में नवयुवक सेना के कार्यकर्ताओं ने हाथों में पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया. नवयुवक सेना के संस्थापक अध्यक्ष अनिकेत रंजन के नेतृत्व में चरखा पार्क के समीप बीच सड़क पर प्रदर्शन कर रहे संगठन के नेताओं ने संशोधित कृषि बिल वापस लेने की मांग की.

'आंदोलनरत किसानों पर अत्याचार सरकार की नाकामी'
आंदोलित किसानों के समर्थन में प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे अनिकेत रंजन ने कहा कि भारतीय संविधान अभिव्यक्ति की आजादी के साथ ही अपना विरोध जताने के लिए आंदोलन करने की आजादी देता है. लेकिन आंदोलन कर रहे किसानों पर केंद्र सरकार के इशारे पर अत्याचार किया जा रहा है. जो सरकार की नाकामी को दर्शाता है.

आंदोलन के समर्थन में उतरने की राज्य के किसानों से अपील
किसानों के आंदोलन के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे नवयुवक सेना के कार्यकर्ता केंद्र सरकार और कृषि बिल के विरोध में नारा लगा रहे थे. संगठन के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से संशोधित कृषि बिल वापस लेने की मांग की है. साथ ही राज्य के किसानों से किसान आंदोलन के समर्थन में सड़कों पर उतरने की अपील संगठन के सदस्यों ने की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.