मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के संग्रामपुर थाना क्षेत्र से दहेज को लेकर एक नवविवाहिता की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया (Murder For Dowry In Motihari) है. मृतका का शव भुसौली से बरामद हुआ है. हत्या का आरोप मृतका के ससुराल वालों पर लगा है. घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका के ससुराल वाले फरार बताये जा रहे हैं. घटना संग्रामपुर थाना क्षेत्र के मधुबनी मल्लाह टोली की है. ग्रामीणों ने मृतका निशा की हत्या की जानकारी पुलिस और उसके मायके को दी.
ये भी पढ़ें- मोतिहारी: महज एक लाख रुपये के लिए दहेज लोभियों की भेंट चढ़ी विवाहिता, जांच में जुटी पुलिस
'लगातार किया जा रहा था परेशान' : मृतका का मायका जिला के पिपराकोठी थाना क्षेत्र स्थित पंडितपुर गांव में है. घटना की जानकारी मिलने पर मृतका के पिता सुरेश सहनी पहुंचे. सुरेश सहनी के बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री निशा की शादी दो वर्ष पूर्व मधुबनी पंचायत के मल्लाह टोली के रहने वाले संदीप सहनी के साथ की थी. शादी के बाद से दहेज में नगद रुपये की मांग को लेकर निशा को प्रताड़ित किया जाता रहा था. बीती रात निशा के ससुराल वालों ने उसकी हत्या (Murder In Motihari) करके भुसौली में छुपा दिया.
''मृतका निशा के शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उसके ससुराल वाले फरार हैं. अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.''- संग्रामपुर थानाध्यक्ष