मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी में एक युवक का शव मिला. एक युवक की निर्ममता से हत्या (Youth Murdered in Motihari ) कर शव को फेंक दिया गया था. जब शव की पहचान की गई तो वह ताजपुर पंचायत के मुखिया का भाई (Mukhiya Brother Murdered in Motihari ) निकला. इसके बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. युवक की गला मरोड़कर हत्या की गई है. युवक का शव केसरिया थाना क्षेत्र में मिला है. मृत युवक की पहचान ताजपुर पंचायत के मुखिया के भाई जयशंकर के रूप में की गई.
ये भी पढ़ेंः मोतिहारी में चाकू से गोदकर युवक की हत्या, खून से लथपथ शव बरामद
बुधवार से लापता था युवकः पूर्वी चंपरण जिला के केसरिया थाना क्षेत्र में एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मृत युवक रामपुर कोंडर निवासी हरिलाल पासवान का पुत्र जयशंकर कुमार सागर के रूप में की गई. मृतक ताजपुर पंचायत के मुखिया भोला कुमार का छोटा भाई था और कल दिन से लापता था. परिजन उसकी तलाश कर रहे थे, लेकिन सुबह में जयशंकर का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया. मृतक का शव उसके घर से 300 मीटर की दूरी पर मिला है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई है.
सात भाईयों में सबसे छोटा था जयशंकरः मृतक के भाई व मुखिया भोला कुमार ने बताया कि उनके भाई जयशंकर ने नवरात्र किया था. नवमी पूजा के बाद वह मंदिर के लिए घर से निकला. लेकिन वह घर नहीं लौटा. काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. आज सुबह में उसका शव बरामद हुआ है. मृतक जयशंकर कुमार सागर सात भाईयों में सबसे छोटा था. उसके बड़े भाई भोला कुमार बीते पंचायत चुनाव में मुखिया निर्वाचित हुए थे और वह जिला के सबसे युवा मुखिया हैं. जयशंकर का शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
हत्या से पहले मारपीट की आशंकाः जयशंकर के शव की स्थिति देखने के बाद आशंका जाहिर की जा रही है कि उसके साथ पहले मारपीट की गई है और हत्यारों की जयशंकर के साथ गुत्थम-गुत्थी भी हुई है. क्योंकि उसके शरीर में काफी कीचड़ लगा हुआ है. जयशंकर के हत्या की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. जयशंकर के हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है. केसरिया थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है. जल्द ही घटना का उद्भेदन कर दिया जाएगा.
"मेरे भाई ने नवरात्रा का व्रत किया था. विसर्जन के बाद घर से पूजा करने के लिए निकला था. आज सुबह उसका शव मिला. मेरे भाई की हत्या कर दी गई है. हत्या के पीछे क्या कारण है, इसका अभी पता नहीं चल पाया है" -भोला कुमार, मृतक के भाई व स्थानीय मुखिया
ये भी पढ़ेंः Crime In Motihari : मोतिहारी में बंद घर में खून से लथपथ मिले दम्पति