मोतिहारी: कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) की लिखित पुस्तक 'सनराइज ओवर अयोध्या'(Sunrise Over Ayodhya) को लेकर पुरे देश में राजनीतिक घमासान मचा हुआ है. भाजपा कांग्रेस नेतृत्व से सलमान खुर्शीद के पुस्तक पर जवाब मांग रही है. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी (Sushil Modi) ने सलमान खुर्शीद की पुस्तक पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि "यह निंदनीय है और यह पुस्तक कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है.
ये भी पढ़ेंः 'सनराइज ओवर अयोध्या' में सलमान खुर्शीद की बेतुकी बात पर बवाल, बोली BJP- 'बिगड़ गया मानसिक संतुलन'
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी एक कार्यक्रम में शामिल होने मोतिहारी पहुंचे. जहां उन्होंने सलमान खर्शीद की पुस्तक को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा है कि सलमान खुर्शीद ने हिंदूवादी संगठनों की तुलना बोको हराम और आईएसआईएस जैसी आतंकी संगठनों से की है. जो कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है.
'अभी तक कांग्रेस पार्टी ने सलमान खुर्शीद की पुस्तक में लिखी बातों से अपने आपको अलग नहीं किया है और ना ही कांग्रेस ने अभी तक सलमान खुर्शीद पर कोई कार्रवाई की है. ऐसे में कांग्रेस को अपना स्टैंड क्लियर करना चाहिए. अगले साल पांच राज्यों में चुनाव होना है. जिसे लेकर इस किताब को जारी किया गया है'- सुशील मोदी, राज्यसभा सांसद
बता दें कि बीते बुधवार को सलमान खुर्शीद की लिखित एक किताब "सनराइज ओवर अयोध्या" (Sunrise Over Ayodhya) का विमोचन हुआ था. कार्यक्रम में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और पी. चिदंबरम मौजूद थे जिन्होंने इस किताब को लॉन्च किया. इस किताब में सलमान खुर्शीद ने राम जन्मभूमि पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कोर्ट के फैसले की रोशनी में राम, रामायण और हिंदुत्व पर अपनी राय रखी है. किताब में भारत की वर्तमान राजनीति की समीक्षा भी की गई है. सलमान खुर्शीद की किताब के कुछ कंटेंट आपत्तिजनक बताए गए हैं. किताब के पेज नंबर 113 पर सलमान खुर्शीद ने हिंदुत्व की तुलना ISIS और बोको हराम जैसे आतंकी संगठन से की है.
दरअसल आईएसआईएस और बोको हराम दोनों आतंकी संगठन हैं. आईएसआईएस जहां दुनियाभर में खिलाफत कायम करने के लिए आतंकी गतिविधियों को अंजाम देता है वहीं बोको हराम अफ्रीका देशों खासकर नाइजीरिया में ज्यादा सक्रिय है और साल 2009 से लेकर अब तक हजारों लोगों की हत्याएं कर चुका है. सलमान खुर्शीद के इस आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर भोपाल में एफआईआर भी दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें- बिहार में बालू खनन पर 'सुप्रीम अनुमति' से सरकार और आम लोगों को राहत