मोतिहारीः सारण के भाजपा सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी एक दिवसीय दौरा पर मोतिहारी पहुंचे. जहां आयोजित 'विजन बिहार एजेंडा 2025' कार्यक्रम में लोगों के साथ संवाद किया. इस मौके पर उपस्थित लोगों ने फूल माला के साथ शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में 'बिहारी आगे, तो बिहार पीछे क्यों' विषय पर परिचर्चा हुई. सांसद राजीव प्रताप रूडी ने लालू प्रसाद यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम लिए बिना ही कहा कि ''आपलोग वह हैं, जो उस समाज में घुसकर उसका पेट काटते हैं. मजदूरी करातें हैं. उसके नाम पर वोट लेते हैं और पूरे भारतवर्ष में मजदूरों का व्यापार करते हैं. लेकिन उनसे सवाल कौन करेगा.''
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: जातीय जनगणना में जातियों के कोड को लेकर बयानबाजी, नेताओं दी अपनी प्रतिक्रिया
सांसद राजीव प्रताप रूडी ने भोजपुरी में भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि 'आज कल गिनती (Caste Census in Bihar) हो रही है. पहले पिछड़ा, दलित था. यहां तक तो ठीक था, लेकिन बाद में वोट की राजनीति के लिए दलित को महादलित में और पिछड़ा को अति पिछड़ा में तोड़कर राजनीतिक हित साधते रहे. तब दलित, महादलित, पिछड़ा और अतिपिछड़ा ने समझा की सरकार ने हमारे हित में काम किया है. लेकिन किसी को कुछ नहीं मिला. इस पर कहा गया कि इससे बिहार का कल्याण होगा. बिहार का कल्याण यही हुआ कि पिछले 35 साल में चार करोड़ लोग बिहार छोड़कर निकल गए. यह सच्चाई है और इस सच्चाई को नकारा नहीं जा सकता है.
''हमें सामंती और मनुवादी कहते हैं.अभी भी आपको हमारा चेहरा पसंद नहीं है. जबकि आज भी हम बिहार के लिए समर्पित हैं. आज भी हम गरीबों के लिए समर्पित हैं. आज भी हम उन्हीं लोगों की बात करते हैं. हम अत्याचारी नहीं हैं, हम राजा हैं. राजा वही होता है जो अपने हिस्से का काटकर दे और गरीबों की सेवा करें.''- सांसद राजीव प्रताप रूडी
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हम पढ़े लिखे वह लोग हैं. जो बिहार से क्षुब्ध हैं. हम सभी सीढ़ी लगा देते हैं कि सभी साथ-साथ चढ़ेंगे. तुम सीढ़ी चढ़कर आगे चलते हो. हम पीछे चलते हैं. हम तुमको कुर्सी पर बिठाते हैं. जब तुम कुर्सी पर बैठ जाते हैं, तो उस सीढ़ी को लात मारकर नीचे गिरा देते हो. उसके बाद हमको पहचानने से इंकार कर देते हो. लेकिन जब सत्ता डगमगाती है. तो फिर गिनती शुरु हो जाती है. सुने हैं कि सात जनवरी से गिनती शुरु हो गई है. लेकिन ध्यान रखिएगा, हमलोग बिहार छोड़कर नहीं जायेंगे. लेकिन बिहार के उन चार करोड़ लोगों को यह जरूर बतायेंगे कि किनके कारण तुम बिहार छोड़कर गरीबी के हालत में रह रहे हो.
कार्यक्रम के शुरुआत में प्रोजेक्टर पर लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार की एकसाथ की पुरानी तस्वीर दिखाने के बाद राजीव प्रताप रूडी ने अपना संबोधन उन्हीं दोनों को केंद्र में रखकर शुरु किया. सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी को तलवार भेंट की गई. साथ ही कार्यक्रम में शामिल स्थानीय लोगों ने राजीव प्रताप रूडी को सम्मानित किया.