मोतिहारी: इसी साल होने वाले बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर पूर्वी चंपारण जिले की बीजेपी चुनावी मोड में आ गई है. मोतिहारी संगठनन जिला के नवगठित कार्यसमिति की पहली बैठक जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना के नेतृत्व में आयोजित हुई. नगर भवन में आयोजित इस बैठक में पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री और सांसद राधा मोहन सिंह, बिहार सरकार के कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार और कल्याणपुर विधायक सचिंद्र सिंह समेत कई पूर्व विधायक और बीजेपी नेता मौजूद रहे.
'महिलाओं की उपस्थिति संगठन को मजबूत बनाने में सहायक'
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद राधा मोहन सिंह ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यसमिति के सदस्यों को कई टिप्स दिये. उन्होंने बताया कि हर मतदान केंद्र पर सप्त ऋषि का गठन किया गया है. वहीं, उन्होंने बताया कि सप्त ऋषि सेक्टर के साथ हीं मंडल को मजबूत और गतिमान बनाने पर भी बैठक में चर्चा हुई है. कार्यसमिति की बैठक में महिलाओं की उपस्थिति पर संतोष व्यक्त करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बताया कि कार्यसमिति में 30 प्रतिशत महिलाओं को स्थान दिया गया है. जिसमें से 90 प्रतिशत महिलाओं की उपस्थिति संगठन को मजबूत बनाने में सहायक है.
जिले में बीजेपी के है तीन जिला संगठन
दरअसल, बीजेपी ने संगठन के स्तर पर पूर्वी चंपारण में तीन जिला संगठन का निर्माण किया है. जिला में बीजेपी की ओर से मोतिहारी, ढ़ाका और रक्सौल जिला संगठन का गठन किया गया है. सभी जिला संगठनों के अलग-अलग जिलाध्यक्ष हैं और उनकी अपनी कमेटी है. मोतिहारी जिला संगठन के नवगठित जिला कार्यकारिणी की पहली बैठक आयोजित कर चुनावी तैयारियों का शंखनाद शनिवार को पार्टी के स्तर पर कर दिया गया है.