पूर्वी चंपारण (मोतिहारी): उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार की ताजपोशी (Yogi Adityanath Oath Ceremony) के बाद पूर्वी चंपारण के सांसद व यूपी भाजपा के प्रभारी राधा मोहन सिंह ट्रेन से मोतिहारी लौटे. इस दौरान बापूधाम रेलवे स्टेशन (Bapudham Railway Station) पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने गाजे-बाजे के साथ सांसद का जोरदार स्वागत किया. साथ-साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह को फूलों का माला पहनाते हुए जमकर नारे लगाए.
यह भी पढ़ें - Inside Story : ...तो क्या CM नीतीश को योगी अदित्यनाथ की शपथ में बुलाना 2024 का संदेश है?
इस मौके पर सांसद व पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि 37 वर्षों के बाद उत्तर प्रदेश में किसी पार्टी की लगातार दोबारा सरकार बनी है. योगी आदित्यनाथ दूसरी बार मुख्यमंत्री बने हैं, जो काफी ऐतिहासिक है. उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ को जिस तरह से यूपी में जन समर्थन मिला है. उसी के अनुरूप उत्तर प्रदेश को योग्य नेतृत्व प्राप्त हुआ है. वहां की जनता का विश्वास योगी सरकार पर है.
सांसद और पूर्व कृषि मंत्री राधामोहन सिंह उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रभारी हैं और उन्हीं के रणनीति के अनुसार, भाजपा ने प्रत्याशियों को उतारा था. उत्तर प्रदेश में भाजपा की हुई जीत के बाद योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री पद के लिए आयोजित शपथ ग्रहण समारोह से लौटे राधामोहन सिंह का मोतिहारी में पार्टी नेताओं ने भव्य स्वागत किया.
यह भी पढ़ें - योगी 2.0 के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे सीएम नीतीश, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP