ETV Bharat / state

मोतिहारी में 'तमंचे पर डिस्को', बार बालाओं के साथ युवक आर्केस्ट्रा में ठांय-ठांय कर रहा था फायरिंग - ईटीवी भारत न्यूज

मोतिहारी में तमंचे लेकर रात भर ऑर्केस्ट्रा में युवक बालाओं के साथ डांस किया (Youth danced in Motihari orchestra ) जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है. वायरल वीडियो मोतिहारी के मधुबन थाना क्षेत्र के घेघवा गांव का है. पढ़ें पूरी खबर...

मोतिहारी में 'तमंचे पर डिस्को'
मोतिहारी में 'तमंचे पर डिस्को'
author img

By

Published : Nov 28, 2022, 9:46 PM IST

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में तमंचे पर डिस्को (Dance With Weapons In Motihari) करने का मामला सामने आया है. जहां शादी समारोह में आर्केस्ट्रा पर गाना पर युवक तमंचा लहरा कर डांस कर रहा है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद लोगों के होश उड़ गए. आर्केस्ट्रा में तमंचे के साथ डांस का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें : Viral Video: नालंदा में दिखा 'तमंचे पर डिस्को', आर्केस्ट्रा में हवा में लहराया पिस्तौल

मोतिहारी में 'तमंचे पर डिस्को'

डांस कर रहा युवक फायरिंग भी कर था : पूर्वी चंपारण जिला में बार बालाओं के साथ पिस्तौल लेकर डिस्को करना एक फैशन बन गया है. पुलिस के कार्रवाई करने के बाद भी युवक तमंचे पर डिस्को करने से बाज नहीं आ रहे हैं. आए दिन सोशल मीडिया पर इस तरह का वीडियो वायरल हो रहा हैं. पिस्टल लहराने वाले को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भी भेज रही है. जिला में सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिस वीडियो में बार बालाओं के साथ स्टेज पर पिस्तौल लेकर युवक ठुमका लगा रहा हैं. बार बालाओं के साथ डांस कर रहा युवक फायरिंग भी कर था है. वायरल वीडियो मोतिहारी के मधुबन थाना क्षेत्र के घेघवा गांव का है.

रात ढलने के साथ अश्लील भोजपुरी गाने की फरमाइश : घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मधुबन थाना क्षेत्र के घेघवा में मुसाफिर राय के भतीजी की शादी विगत 26 नवंबर को थी. बारातियों के मनोरंजन के लिए आर्केेस्ट्रा बुलाया गया था. जिसमें महिला डांसर बुलाई गई थी. स्टेज सजा हुआ था. रात ढलने के साथ अश्लील भोजपुरी गाने की फरमाइश के बीच डांस होने लगा. इसी बीच स्टेज पर कुछ युवक गए और हाथों में पिस्टल ले कर डांस करने लगे. पिस्तौल लेकर डांस कर रहे युवक स्टेज पर ही फायरिंग करते भी दिख रहा है.

ये भी पढ़ें :बेतिया में तमंचे पर डिस्को: हाथ में देसी कट्टा.. भोजपुरी गाने पर ठुमके लगाती रही डांसर, देखें VIDEO

"एक वायरल विडियो मिला है. जिस वीडियो में आर्केस्ट्रा के दौरान युवक हाथ में पिस्टल ले कर डांस करता दिख रहा है. वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान हो गई है. जो घेघवा गांव के नन्दकिशोर राय का 22 वर्षीय पुत्र अवनीश राय बताया जा रहा है. जिसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में केस कर युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही हैं." -राजेश कुमार, मधुबन थानाध्यक्ष

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में तमंचे पर डिस्को (Dance With Weapons In Motihari) करने का मामला सामने आया है. जहां शादी समारोह में आर्केस्ट्रा पर गाना पर युवक तमंचा लहरा कर डांस कर रहा है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद लोगों के होश उड़ गए. आर्केस्ट्रा में तमंचे के साथ डांस का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें : Viral Video: नालंदा में दिखा 'तमंचे पर डिस्को', आर्केस्ट्रा में हवा में लहराया पिस्तौल

मोतिहारी में 'तमंचे पर डिस्को'

डांस कर रहा युवक फायरिंग भी कर था : पूर्वी चंपारण जिला में बार बालाओं के साथ पिस्तौल लेकर डिस्को करना एक फैशन बन गया है. पुलिस के कार्रवाई करने के बाद भी युवक तमंचे पर डिस्को करने से बाज नहीं आ रहे हैं. आए दिन सोशल मीडिया पर इस तरह का वीडियो वायरल हो रहा हैं. पिस्टल लहराने वाले को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भी भेज रही है. जिला में सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिस वीडियो में बार बालाओं के साथ स्टेज पर पिस्तौल लेकर युवक ठुमका लगा रहा हैं. बार बालाओं के साथ डांस कर रहा युवक फायरिंग भी कर था है. वायरल वीडियो मोतिहारी के मधुबन थाना क्षेत्र के घेघवा गांव का है.

रात ढलने के साथ अश्लील भोजपुरी गाने की फरमाइश : घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मधुबन थाना क्षेत्र के घेघवा में मुसाफिर राय के भतीजी की शादी विगत 26 नवंबर को थी. बारातियों के मनोरंजन के लिए आर्केेस्ट्रा बुलाया गया था. जिसमें महिला डांसर बुलाई गई थी. स्टेज सजा हुआ था. रात ढलने के साथ अश्लील भोजपुरी गाने की फरमाइश के बीच डांस होने लगा. इसी बीच स्टेज पर कुछ युवक गए और हाथों में पिस्टल ले कर डांस करने लगे. पिस्तौल लेकर डांस कर रहे युवक स्टेज पर ही फायरिंग करते भी दिख रहा है.

ये भी पढ़ें :बेतिया में तमंचे पर डिस्को: हाथ में देसी कट्टा.. भोजपुरी गाने पर ठुमके लगाती रही डांसर, देखें VIDEO

"एक वायरल विडियो मिला है. जिस वीडियो में आर्केस्ट्रा के दौरान युवक हाथ में पिस्टल ले कर डांस करता दिख रहा है. वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान हो गई है. जो घेघवा गांव के नन्दकिशोर राय का 22 वर्षीय पुत्र अवनीश राय बताया जा रहा है. जिसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में केस कर युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही हैं." -राजेश कुमार, मधुबन थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.