मोतिहारी: जितना पुलिस ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी में हुई लूट का खुलासा किया है. पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लुटेरों ने कई मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पुलिस ने इनके पास से एक पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, दो मैग्जीन और दो मोबाइल बरामद किए हैं. पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने प्रेस वार्ता कर इसकी पुष्टि की है.
माइक्रो फाइनेंस कंपनी में की थी लूट
एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि गिरफ्तार लुटेरों ने बीती 14 जनवरी को शिकारगंज में माइक्रो फाइनेंस कंपनी में लूट की घटना को अंजाम दिया था. यहां से 90 हजार रुपये, एक टैबलेट लूटा गया था. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लुटेरों ने इस मामलें में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
सत्येन्द्र पर दर्ज हैं कई मामले
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार लुटेरों में पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र निवासी सत्येन्द्र राम और शिकारगंज थाना क्षेत्र निवासी चंदन कुमार शामिल हैं. बताया कि सत्येन्द्र पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं. पुलिस पूछताछ में उसने 21 जनवरी को घोड़ासहन थाना क्षेत्र में हुई स्कॉर्पियो लूट और पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र में 36 हजार की लूट के मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. एसपी ने कहा कि गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.