ETV Bharat / state

Motihari Flood: बागमती और लालबकेया नदी में उफान, पताही प्रखंड के कई गांव बाढ़ की चपेट में

पूर्वी चंपारण जिला से होकर बहने वाली कई नदियां उफान पर है. बागमती और लालबकेया नदी का पानी पताही प्रखंड के कई गांवों में फैल गया है. सड़क पर लगभग पांच फीट तक पानी लगा है. मोतिहारी को शिवहर से जोड़ने वाली सड़क देवापुर के पास डूब चुकी है. एसएच 54 पर भी पानी का तेज बहाव है.

Motihari Flood
Motihari Flood
author img

By

Published : Aug 10, 2023, 4:07 PM IST

Updated : Aug 10, 2023, 4:18 PM IST

मोतिहारी में बाढ़.

मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिला से होकर बहने वाली कई नदियां उफान पर है. गंडक, लालबकेया, बंगरी और बागमती नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब है. हालांकि,गंडक के जलस्तर में बढ़ोतरी से उसके तटबंधों पर दबाब काफी बढ़ गया है. वहीं बंगरी, लालबकेया और बागमती का तांडव शुरू हो गया है.

इसे भी पढ़ेंः Gopalganj Flood: दियारावासियों की बढ़ी मुश्किलें, छह गांवों का संपर्क मुख्य सड़क से टूटा

"जिला से होकर बहने वाली गंडक और लालबकेया नदी का जलस्तर बढ़ रहा है. हमलोग भी फील्ड में निकल रहे हैं. बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में संबंधित एसडीओ, बीडीओ और सीओ भी फील्ड में हैं. हमारी नजर उन क्षेत्रों में बनी हुई है."- सौरभ जोरवाल, डीएम

सड़क पर बह रहा पानीः बागमती और लालबकेया नदी का पानी पताही प्रखंड के कई गांवों में फैल गया है. सड़क पर लगभग पांच फीट तक पानी है. मोतिहारी को शिवहर से जोड़ने वाली सड़क देवापुर के पास पानी में डूब चुकी है. एसएच 54 पर भी पानी का तेज बहाव जारी है. पताही के बाद बाढ़ का पानी अब पकड़ीदयाल, फेनहारा और मधुबन की तरफ बढ़ रहा है.

लोगों को हो रही परेशानी: पताही के पदुमकेर, देवापुर, भंडार, जिहुली, बसहिया, खरहिनिया और जरदाहा समेत कई गांवों में बाढ़ का पानी फैल गया है. लोगों को आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. आवागमन के लिए कई जगह नावों का ही सहारा है. ग्रामीण शिवपूजन साह ने बताया कि पानी काफी तेजी से बढ़ रहा है. आने जाने में काफी परेशानी हो रही है. सड़क पर पांच फीट पानी बह रहा है. अभी तक सरकारी नाव की व्यवस्था भी नहीं की गई है.

मोतिहारी में बाढ़.

मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिला से होकर बहने वाली कई नदियां उफान पर है. गंडक, लालबकेया, बंगरी और बागमती नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब है. हालांकि,गंडक के जलस्तर में बढ़ोतरी से उसके तटबंधों पर दबाब काफी बढ़ गया है. वहीं बंगरी, लालबकेया और बागमती का तांडव शुरू हो गया है.

इसे भी पढ़ेंः Gopalganj Flood: दियारावासियों की बढ़ी मुश्किलें, छह गांवों का संपर्क मुख्य सड़क से टूटा

"जिला से होकर बहने वाली गंडक और लालबकेया नदी का जलस्तर बढ़ रहा है. हमलोग भी फील्ड में निकल रहे हैं. बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में संबंधित एसडीओ, बीडीओ और सीओ भी फील्ड में हैं. हमारी नजर उन क्षेत्रों में बनी हुई है."- सौरभ जोरवाल, डीएम

सड़क पर बह रहा पानीः बागमती और लालबकेया नदी का पानी पताही प्रखंड के कई गांवों में फैल गया है. सड़क पर लगभग पांच फीट तक पानी है. मोतिहारी को शिवहर से जोड़ने वाली सड़क देवापुर के पास पानी में डूब चुकी है. एसएच 54 पर भी पानी का तेज बहाव जारी है. पताही के बाद बाढ़ का पानी अब पकड़ीदयाल, फेनहारा और मधुबन की तरफ बढ़ रहा है.

लोगों को हो रही परेशानी: पताही के पदुमकेर, देवापुर, भंडार, जिहुली, बसहिया, खरहिनिया और जरदाहा समेत कई गांवों में बाढ़ का पानी फैल गया है. लोगों को आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. आवागमन के लिए कई जगह नावों का ही सहारा है. ग्रामीण शिवपूजन साह ने बताया कि पानी काफी तेजी से बढ़ रहा है. आने जाने में काफी परेशानी हो रही है. सड़क पर पांच फीट पानी बह रहा है. अभी तक सरकारी नाव की व्यवस्था भी नहीं की गई है.

Last Updated : Aug 10, 2023, 4:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.