मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के 12 विधानसभा क्षेत्रों के वोटों की गिनती जारी है. मतगणना के लिए तीन सेंटर बनाए गए हैं. डीएम शीर्षत कपिल अशोक और एसपी नवीन चंद्र झा मतदान केंद्रों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
एमएस कॉलेज पर रक्सौल, हरसिद्धि, गोविंदगंज, मधुबन, सुगौली, मोतिहारी और नरकटिया विधानसभा क्षेत्रों के वोटों की गिनती हो रही है. जिला स्कूल में ढ़ाका और चिरैया विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना हो रही है. एलएनडी कॉलेज में कल्याणपुर, पिपरा और केसरिया विधान सभा क्षेत्रों की मतगणना हो रही है.
परिणाम आने में होगी देर
डीएम ने बताया कि मतगणना केंद्रों की व्यापक सुरक्षा-व्यवस्था की गई है. जगह-जगह बैरियर लगाए गए हैं. कोविड-19 के कारण अतिरिक्त बूथ बनाए गए थे, जिसके चलते रिजल्ट आने में देर होगी.
विजय जुलूस निकालने पर रहेगी रोक
डीएम ने बताया कि शहर में धारा 144 लागू कर दिया गया है. रिजल्ट के बाद विजय जुलूस निकालने पर रोक रहेगी. सभी थाना प्रभारियों को विजय जुलूस के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.