मोतिहारी: जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण सदर अस्पताल का सेंट्रल स्टोर का छत गिर गया. जिसमें लाखों की दवाएं दबकर नष्ट हो गई. अस्पताल प्रशासन ने किसी तरह कुछ दवाओं को सुरक्षित बाहर निकाला. इस घटना में लगभग 50 लाख की दवा बर्बाद होने की बात कही जा रही है.
भरभरा कर गिर गई छत
दरअसल, सदर अस्पताल कैंपस में जर्जर हो चुके एएनएम प्रशिक्षण विद्यालय में दवाओं का सेंट्रल स्टोर बनाया गया था. पिछले कई सालों से उसी भवन में दवाएं रखी जाती थी. लेकिन जिले में लगातार हो रही बारिश से सेंट्रल स्टोर का जर्जर छत भरभरा कर गिर गई. इससे काफी नुकसान होने की आशंका है. ये दवाएं सदर अस्पताल के अलावा अन्य सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने आए गरीबों को जीवनदान दे सकती थी.
सिविल सर्जन ने नुकसान से किया इनकार
मामले पर जब प्रभारी सिविल सर्जन से पूछा गया, तो उन्होंने दवा नुकसान होने से इंकार किया. उन्होंने कहा कि दवाईयों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. जबकि भवन के क्षतिग्रस्त छत के नीचे बर्बाद हुई दवाएं स्पष्ट दिख रही हैं.