मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहन प्रखंड क्षेत्र में सीमावर्ती टोनवा उच्च विद्यालय के प्रांगण में मेधा प्रतियोगिता परीक्षा के टॉपर्स को विधायक पवन जायसवाल ने सम्मानित किया. परीक्षा का आयोजन समाजसेवी अवनीश कुमार सिन्हा ने किया था. परीक्षा का उद्देश्य मैट्रिक के परीक्षा के पूर्व छात्रों की तैयारियों का अवलोकन करना था.
पढ़े: बजट का आकार बढ़ाना बिहार सरकार के लिए बड़ी चुनौती
एक सौ अभ्यर्थियों ने लिया परीक्षा में हिस्सा
परीक्षा में प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों के 100 परिक्षार्थियों ने भाग लिया था. परीक्षा का आयोजन विगत 17 जनवरी को किया गया था. आज परीक्षा का परिणाम घोषित करने के अवसर पर एक समारोह का आयोजन कर उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को सम्मानित किया गया है. प्रथम तीन टॉपर्स काजल सिन्हा, मंजेश कुमार और अंजली कुमारी को विधायक ने स्कूल बैग और मोमेंटो देकर सम्मानित किया. वहीं अन्य उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को भी पारितोषिक दिया गया.
विधायक ने विद्यार्थियों को दी शुभकामनाएं
इस मौके पर विधायक पवन जायसवाल ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी. साथ ही उन्होंने मैट्रिक परीक्षा के दौरान शांत मन से परीक्षा देने की नसीहत सभी छात्र-छात्राओं को दी. विधायक ने विद्यार्थियों से कहा कि आप देश के भविष्य हैं और आप आने वाले समय में देश की दशा और दिशा तय करेंगे.