पूर्वी चंपारण: इंडो-नेपाल के सीमा से सटे रक्सौल में स्थानीय बीजेपी विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने निःशुल्क सामुदायिक किचन का निरीक्षण किया. इस दौरान विधायक ने कहा कि असहाय, जरुरतमंद और गरीबों को मुफ्त में भोजन मिलेगा, ताकि लॉकडाउन के दौरान कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए.
यह भी पढ़ें: सीवान: जाप प्रमुख शहाबुद्दीन के परिवार से मिलने प्रतापपुर पहुंचे, RJD को जमकर लताड़ा
"लॉकडाउन के दौरान कोई भी व्यक्ति असहाय और असुरक्षित महसूस ना करें. आप लोगों के लिए सरकार ने निःशुल्क सामुदायिक किचन शुरू की है, ताकि कोई भुखे ना सोए." - प्रमोद कुमार सिन्हा, बीजेपी विधायक
निःशुल्क सामुदायिक किचन की शुरूआत
दरअसल, बिहार में लॉकडाउन के दौरान सरकार ने निःशुल्क सामुदायिक किचन शुरू की है. इसके शुरू होने से जरूरतमंद लोगों को भरपेट भोजन मिल सकें. इसके लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासन की मदद ली जा रही है. बीजेपी विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने निःशुल्क समुदायिक किचन का निरीक्षण किया.
कई अधिकारी थे मौजूद
इस मौके पर डीसीएलआर रामदुलार राम, कार्यपालक दंडाधिकारी संतोष कुमार सिंह, बीडीओ संदीप सौरभ, सीओ विजय कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी गौतम आनंद, पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एसके सिंह और बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री ई. जितेंद्र कुमार और सांसद प्रतिनिधि भी उपस्थित थे.