पूर्वी चंपारण: जिले के मोतिहारी में सुगौली विधानसभा क्षेत्र के विधायक शशि भूषण सिंह के नागरिक अभिनंदन समारोह में स्वागत गान के दौरान मंच टूट गया. मंच टूटने से कई लोग घायल हो गए. हादसे में विधायक शशिभूषण सिंह भी चोटिल हो गए.
स्वागत समारोह में टूटा मंच
बताया जाता है कि सुगौली विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक शशि भूषण सिंह नागरिक अभिनन्दन समारोह में शिरकत करने अमोदेई गांव में पहुंचे थे. विधायक के स्वागत के लिए पूरी तैयारी मुकम्मल कर ली गई थी. मंच को फूल और गुब्बारों से सजाया गया था. विधायक के स्वागत में लड़कियां अभी कशीदें गढ़ ही रहीं थी कि तभी देखते ही देखते मंच जमींदोज हो गया.
मंच टूटने से मची अफरा-तफरी
मंच टूटने के बाद मंच पर मौजूद सभी नेता धड़ाम से नीचे गिर गए. नेताओं के गिरते ही कुर्सियां नेता के ऊपर गिरी. मंच पर लगे साउंड बॉक्स भी गिर गए. चारों तरफ अफरा तफरी मच गई. घटना के बाद कार्यक्रम बन्द कर दिया गया. मंच पर विधायक सहित तीन दर्जन नेता मौजूद थे. इस घटना में कुछ लोग आंशिक रूप से घायल भी हुए हैं.