मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण जिला में लापता बच्चे का शव बरामद हुआ (Child Dead Body Found In East Champaran) है. पताही थाना क्षेत्र स्थित परसौनी कपूर पंचायत के रामपुर मनोरथ गांव से लापता बच्चे का शव तालाब से बरामद हुआ है. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि बच्चे की हत्या कर तालाब में फेंका गया है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें - Motihari Crime News : खेत में मिली महिला की लाश, परिजनों का आरोप- शराबी पति ने गला दाबकर मार डाला
परिवार ने 5 नामजद के खिलाफ दायर किया केस : घटना को लेकर मृतक 5 वर्षीय अंशु कुमार के पिता पुनीत पटेल ने थाना में आवेदन दिया है. जिसमें दो महिला समेत गांव के 5 लोगों को आरोपित किया है. पुनीत पटेल ने थाना में दिए आवेदन में बताया है कि उसके पुत्र अंशु की हत्या कर साक्ष्य छुपाने की नियत से तालाब में उसके शव को फेंक दिया गया है. उसने आरोप लगाया है कि ग्रामीण राम जन्म पटेल, राम दिनेश पटेल, बजरंगी कुमार, धनपति देवी, सोनम देवी ने अंशु की गला दबाकर हत्या कर दी. फिर साक्ष्य छुपाने के नियत से तालाब में शव फेंका गया है.
''इन लोगों ने विगत 2 अप्रैल को जमीनी विवाद को लेकर मेरे परिवार के साथ मारपीट की थी और धमकी दी गई थी. जिस संबंध में थाना में मैंने आवेदन भी दिया था. गुरुवार को दोपहर में अंशु अचानक लापता हो गया. काफी खोजबीन के बाद अब उसका शव तालाब से बरामद हुआ है. सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए हैं.''- पुनीत पटेल, मृतक अंशु कुमार के पिता
मामले की जांच में जुटी पुलिस : घटना की सूचना मिलने के बाद पकड़ीदयाल डीएसपी सुनील कुमार समेत पताही थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि बच्चे के शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा. मृत बच्चे के पिता ने थाना में आवेदन दिया है. घटना की जांच की जा रही है.