मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के हरसिद्धि थाना क्षेत्र स्थित हरपुर राय गांव से एक दिन पूर्व लापता 10 वर्षीय बच्चे का खून से लथपथ शव बरामद (Missing Child Body Found In Motihari) हुआ है. घर से महज कुछ दूरी पर धान के खेत में लापता बच्चे का शव औंधे मुंह पड़ा हुआ था. घटना की जानकारी मिलने के बाद अरेराज डीएसपी रंजन कुमार और स्थानीय थाना भी पुलिस मौके पर पहुंची.
पढे़ं-नवादा में 48 दिनों से लापता था मासूम.. शौचालय की टंकी से बरमाद हुई लाश
मोतिहारी में 10 साल के मासूम की हत्या : पुलिस मामले की जांच के लिए डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम की मदद ले रही है. लापता बच्चे का शव मिलने की खबर फैलते ही लोगों की भीड़ घटनास्थल पर इकट्ठा हो गई. हरसिद्धि थाना क्षेत्र के हरपुर राय पंचायत स्थित मनोबारी वार्ड 7 के रहने वाले उमेश दास का पुत्र कृष कुमार रविवार की दोपहर को अचानक लापता हो गया. जिसकी काफी खोजबीन की गई लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका.
रविवार से लापता था बच्चा, खेत से बरामद हुई लाश : किसी अनहोनी की आशंका को लेकर परिजन परेशान थे और उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया. आखिरकार रविवार से लापदा बच्चा जब नहीं मिला तो परिजनों ने स्थानीय थाना को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने भी बच्चे की खोजबीन शुरू की. लेकिन सोमवार की दोपहर धान के खेत में एक बच्चे का शव होने की जानकारी ग्रामीणों को लगी. जिसकी पहचान कृष के रूप में होने के बाद गांव में मातम पसर गया.
अपराधियों ने पेट चीरकर मार डाला : मृतक के घर से कुछ ही दूरी पर धान के खेत से लापता कृष का शव बरामद होने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. अरेराज डीएसपी के साथ स्थानीय थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई. पुलिस ने घटनास्थल को घेर दिया है. मृतक कृष के पेट को धारदार हथियार से चीर दिया गया है. कृष की वीभत्स हत्या (Murder In Motihari) से ग्रामीण आक्रोशित भी दिखाई दे रहे हैं. डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि एफएसएल टीम के अलावा डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया गया है. साथ हीं घटना की जांच शुरू कर दी गई है.
"लापता बच्चे की लाश मिली है. हत्या की जांच के लिए एफएसएल और डॉग स्कायड की टीम की मदद ली जाएगी. जल्द से जल्द हत्यारे को गिरफ्तार किया जाएगा." - रंजन कुमार, डीएसपी