ETV Bharat / state

बोले गन्ना उद्योग मंत्री- रीगा चीनी मील के मालिक और प्रबंधक को किया जाएगा गिरफ्तार, SIT पूरी तरह तैयार

रीगा चीनी मील के मालिक और प्रबंधक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है. इसकी जानकारी गन्ना उद्योग मंत्री प्रमोद कुमार ने दी. उन्होंने कहा कि रीगा चीनी मील के मालिक और प्रबंधक ने किसानों के साथ धोखा किया है.

पूर्वी चंपारण
पूर्वी चंपारण
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 3:28 PM IST

पूर्वी चंपारण: जिले के मोतिहारी में गन्ना उद्योग एवं विधि मंत्री प्रमोद कुमार ने सीतामढ़ी जिला स्थित रीगा चीनी मील के मालिक और प्रबंधक पर कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए. ईटीवी भारत के द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि रीगा चीनी मील के मालिक और प्रबंधक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है. किसानों के बकाये भुगतान और किसानों के नाम पर बैंक से लाखों रुपये का उठाव रीगा चीनी मील प्रबंधक ने कर लिया है. जिसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें- मोतिहारी: गन्ना उद्योग मंत्री ने की किसानों के साथ बैठक, बोले- सरकार गन्ना उत्पादक किसानों की आय बढ़ाने को है संकल्पित

'एसआईटी को कार्रवाई का दिया निर्देश'
मंत्री प्रमोद कुमार ने बताया कि रीगा चीनी मील के मालिक और प्रबंधक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. जिनके खिलाफ कार्रवाई के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. उन्होंने बताया कि दोनों की गिरफ्तारी का निर्देश एसआईटी को दे दिया गया है. एसआईटी रीगा चीनी मील के मालिक और प्रबंधक के हाथ में हथकड़ी और कमर में रस्सी लगाकर लाएगी. फिर दोनों को जेल भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ें- मोतिहारी: 66 परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक परीक्षा शुरू, सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

'दोनों आरोपियों की संपत्ति होगी नीलाम'
गन्ना उद्योग एवं विधि मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि रीगा चीनी मील के मालिक और प्रबंधक ने किसानों के साथ धोखा किया है. इसलिए रीगा चीनी मील के मालिक और प्रबंधक की सम्पति को जब्त करने के बाद उसे नीलाम किया जाएगा. नीलामी से प्राप्त राशि से किसानों के बकाया के साथ सरकार के बकाए की भरपाई होगी.

पूर्वी चंपारण: जिले के मोतिहारी में गन्ना उद्योग एवं विधि मंत्री प्रमोद कुमार ने सीतामढ़ी जिला स्थित रीगा चीनी मील के मालिक और प्रबंधक पर कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए. ईटीवी भारत के द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि रीगा चीनी मील के मालिक और प्रबंधक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है. किसानों के बकाये भुगतान और किसानों के नाम पर बैंक से लाखों रुपये का उठाव रीगा चीनी मील प्रबंधक ने कर लिया है. जिसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें- मोतिहारी: गन्ना उद्योग मंत्री ने की किसानों के साथ बैठक, बोले- सरकार गन्ना उत्पादक किसानों की आय बढ़ाने को है संकल्पित

'एसआईटी को कार्रवाई का दिया निर्देश'
मंत्री प्रमोद कुमार ने बताया कि रीगा चीनी मील के मालिक और प्रबंधक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. जिनके खिलाफ कार्रवाई के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. उन्होंने बताया कि दोनों की गिरफ्तारी का निर्देश एसआईटी को दे दिया गया है. एसआईटी रीगा चीनी मील के मालिक और प्रबंधक के हाथ में हथकड़ी और कमर में रस्सी लगाकर लाएगी. फिर दोनों को जेल भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ें- मोतिहारी: 66 परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक परीक्षा शुरू, सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

'दोनों आरोपियों की संपत्ति होगी नीलाम'
गन्ना उद्योग एवं विधि मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि रीगा चीनी मील के मालिक और प्रबंधक ने किसानों के साथ धोखा किया है. इसलिए रीगा चीनी मील के मालिक और प्रबंधक की सम्पति को जब्त करने के बाद उसे नीलाम किया जाएगा. नीलामी से प्राप्त राशि से किसानों के बकाया के साथ सरकार के बकाए की भरपाई होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.