मोतिहारी: देशभर में मंगलवार को ईद का चांद देखने के बाद बुधवार को लोगों ने ईद की नमाज अदा की. पूर्वी चंपारण में भी ईद सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाई जा रही है. इस मौके पर कई नेताओं ने लोगों को ईद की बधाई दी.
मंत्री ने दी ईद की बधाई
बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार ने मीडिया के माध्यम से सभी लोगों को ईद की बधाई दी. उन्होंने कहा कि लोग एक-दूसरे से मिल जुलकर रहे. उन्होंने नमाज अदा कर रहे लोगों के पूरे परिवार को ईद की शुभकामनाएं दी. साथ ही पूरे देश में सुख और अमन की कामना की.
सुरक्षा का विशेष ध्यान
ईद के इस मौके पर पूरे इलाके में सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया है. हर जगह पुलिस की तैनाती की गई है. इसके साथ ही जिला प्रशासन ने लोगों को शांति और प्यार से ईद मनाने की सलाह दी.
सेवईयां बांटकर मनाई ईद
बता दें कि मंत्री प्रमोद कुमार के साथ सदर एसडीओ प्रियरंजन राजू, डीएसपी मुरली मनोहर मांझी समेत कई लोग उपस्थित रहे. सभी ने नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे से गला मिलकर ईद की मुबारकवाद दी. साथ हीं कला संस्कृति मंत्री ने लोगों के बीच सेवईयां बांटकर ईद की खुशियां जाहिर की.