मोतिहारी : अवैध बालू भंडारण और परिवहन के खिलाफ पूर्वी चंपारण जिला प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. जिला खनन पदाधिकारी के नेतृत्व में बड़े पैमाने पर कार्रवाई की गई (Mining department raid in Motihari) है. इस कार्रवाई में अवैध रूप से भंडारण किए गए बड़ी मात्रा में बालू, गिट्टी, ट्रक और लोडर को जब्त किया गया है. जिस कारण बालू मंडी में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और कारोबारियों के बीच हड़कम्प मच गया.
ये भी पढ़ें - Motihari Crime News: 48 घंटे के अंदर CSP संचालक लूटकांड का खुलासा, हथियार के साथ 5 गिरफ्तार
''जिला में कई जगह से बालू गिट्टी के अवैध भंडारण की शिकायत आ रही थी. इस कार्रवाई के दौरान खनन टीम के सहयोग के लिए डीएम और एसपी के निर्देश पर स्थानीय अनुमंडल, प्रखंड एवं थाना स्तर के अधिकारी भी शामिल रहे. छापेमारी में बड़ी मात्रा में गिट्टी, बालू के साथ 15 ट्रक और एक लोडर जब्त किया गया हैं. सभी ट्रक के मालिक पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी और जितनी राजस्व की क्षति हुई है. उसे वसूल किया जाएगा.''- रागिनी कुमारी, मोतिहारी खनन पदाधिकारी
संयुक्त रूप से की गयी कार्रवाई : बता दें कि जिला में अवैध बालू, गिट्टी का भंडारण कर ब्लैक में बेचे जाने और ओवर लोड ट्रक परिवहन की सूचना खनन विभाग को मिली थी. जिसके बाद खनन विभाग की टीम ने परिवहन विभाग, चकिया एसडीओ, डीएसपी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, सीओ और स्थानीय थाना के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई की.
एक साथ कई जगहों पर छापेमारी : इस दौरान बालू व गिट्टी मंडी पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. लगभग दो घंटे तक छापामारी चलती रही. अवैध बालू लदे जब्त सभी ट्रकों को थाना लाया गया. कुल 11 जगहों पर अवैध रूप से भंडारण किए गए 27472.5 सीएफटी बालू तथा 9 जगह पर रखे 22566 सीएफटी गिट्टी के साथ अवैध बालू लोड 15 ट्रक और एक लोडर को जब्त किया गया.