ETV Bharat / state

मोतिहारी: हाइवे लूटेरा गिरोह के तीन सदस्य हथियार के साथ गिरफ्तार, लूटे गए सामान भी बरामद

पूर्वी चंपारण पुलिस ने हाइवे लूटेरा गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार (members of highway robbery gang arrested ) कर लिया है. पुलिस ने लूट की घटना के तीन घंटे बाद वाहन चेकिंग अभियान चलाकर तीनों को गिरफ्तार किया. इस दौरान लूटे गए सामान के साथ हथियार भी बरामद किया गया.

पिकअप और हथियार के साथ लूटेरा गिरफ्तार
पिकअप और हथियार के साथ लूटेरा गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 14, 2022, 8:53 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने पिकअप लूट की घटना के चार घंटे बाद ही लूटेरे गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार (highway robber gang in motihari) कर लिया है. इस दौरान पुलिस ने लूटे गए पिकअप और हथियार को भी बरामद कर लिया है. गौरतलब है कि कोटवा संग्रामपुर सीमा पर स्थित मधुबनीडीह सामुदायिक भवन (Madhubanidih Community Hall) के पास से बाइक सवार दो हथियारबंद अपराधियों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया था.

ये भी पढ़ें- पूर्वी चंपारण के घोड़ासहन गैंग की महिला गिरोह ने की जयपुर में चोरी, देखिए VIDEO

गिरफ्तार आरोपियों का है आपराधिक इतिहास: पुलिस के मुताबिक तीनों गिरफ्तार (Motihari Highway robbery gang) आरोपियों का पहले से ही आपराधिक इतिहास रहा है. तीनों आरोपी कई बार जेल भी जा चुके हैं. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के खैरी जागीर निवासी दिनबंधु सिंह, संग्रामपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर निवासी राजेश ठाकुर और पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के बड़का गांव निवासी राजीव कुमार के रूप में हुई है. गिरफ्तार दिनबंधु सिंह और राजीव कुमार अपहरण के मामले में जेल जा चुके हैं. वहीं राजेश ठाकुर बैंक लूट और आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है.

एसपी ने किया मामले का खुलासा: जिला एसपी डॉ कुमार आशीष (motihari SP Dr Kumar Ashish) ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि अपराधियों ने पिकअप चालक प्रमोद महतो का पर्स, मोबाइल, नकदी और ड्राइविंग लाइसेंस छीन लिया था. जिसके बाद पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया. चेकिंग अभियान के दौरान तीनों अपराधी पुलिस की गिरफ्त में आया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने लूटे गए पिकअप, एक लोडेड देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, और 3500 रुपए की नगदी के साथ एक अपाची बाइक भी बरामद किया है.

"कोटवा-संग्रामपुर सीमा पर स्थित मधुबनीडीह सामुदायिक भवन के पास से अपाची बाइक सवार दो हथियारबंद अपराधियों द्वारा लूट लिए जाने की सूचना मिली थी. जानकारी मिलने के बाद सभी थाना क्षेत्रों में वाहन चेकिंग शुरु कर दी गई. साथ हीं अपराधियों के भागने की दिशा में पुलिस ने पीछा करना शुरु किया. पीछा कर रही पुलिस ने दरियापुर के पास पिकअप समेत दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. जिनकी निशानदेही पर एक अन्य अपराधी की गिरफ्तारी की गई.'- डॉ. कुमार आशीष, एसपी

ये भी पढ़ें- अंतरराज्यीय आपराधिक गिरोह का भंडाफोड़, 11 गिरफ्तार

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने पिकअप लूट की घटना के चार घंटे बाद ही लूटेरे गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार (highway robber gang in motihari) कर लिया है. इस दौरान पुलिस ने लूटे गए पिकअप और हथियार को भी बरामद कर लिया है. गौरतलब है कि कोटवा संग्रामपुर सीमा पर स्थित मधुबनीडीह सामुदायिक भवन (Madhubanidih Community Hall) के पास से बाइक सवार दो हथियारबंद अपराधियों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया था.

ये भी पढ़ें- पूर्वी चंपारण के घोड़ासहन गैंग की महिला गिरोह ने की जयपुर में चोरी, देखिए VIDEO

गिरफ्तार आरोपियों का है आपराधिक इतिहास: पुलिस के मुताबिक तीनों गिरफ्तार (Motihari Highway robbery gang) आरोपियों का पहले से ही आपराधिक इतिहास रहा है. तीनों आरोपी कई बार जेल भी जा चुके हैं. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के खैरी जागीर निवासी दिनबंधु सिंह, संग्रामपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर निवासी राजेश ठाकुर और पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के बड़का गांव निवासी राजीव कुमार के रूप में हुई है. गिरफ्तार दिनबंधु सिंह और राजीव कुमार अपहरण के मामले में जेल जा चुके हैं. वहीं राजेश ठाकुर बैंक लूट और आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है.

एसपी ने किया मामले का खुलासा: जिला एसपी डॉ कुमार आशीष (motihari SP Dr Kumar Ashish) ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि अपराधियों ने पिकअप चालक प्रमोद महतो का पर्स, मोबाइल, नकदी और ड्राइविंग लाइसेंस छीन लिया था. जिसके बाद पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया. चेकिंग अभियान के दौरान तीनों अपराधी पुलिस की गिरफ्त में आया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने लूटे गए पिकअप, एक लोडेड देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, और 3500 रुपए की नगदी के साथ एक अपाची बाइक भी बरामद किया है.

"कोटवा-संग्रामपुर सीमा पर स्थित मधुबनीडीह सामुदायिक भवन के पास से अपाची बाइक सवार दो हथियारबंद अपराधियों द्वारा लूट लिए जाने की सूचना मिली थी. जानकारी मिलने के बाद सभी थाना क्षेत्रों में वाहन चेकिंग शुरु कर दी गई. साथ हीं अपराधियों के भागने की दिशा में पुलिस ने पीछा करना शुरु किया. पीछा कर रही पुलिस ने दरियापुर के पास पिकअप समेत दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. जिनकी निशानदेही पर एक अन्य अपराधी की गिरफ्तारी की गई.'- डॉ. कुमार आशीष, एसपी

ये भी पढ़ें- अंतरराज्यीय आपराधिक गिरोह का भंडाफोड़, 11 गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.