बेतिया: पश्चिम चंपारण के 36 केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा हो रही है. परीक्षा में 53 हजार 539 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं. कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए पूरी सावधानी बरती गई है. थर्मल स्क्रीनिंग और हैंड सेनिटाइज करने के बाद ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति मिल रही है. जिले में चार आदर्श परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
ये भी पढ़ें..सोमवार से बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा, EXAM से पहले पढ़ लें ये नियम
जिले के 36 केंद्रों पर हो रही परीक्षा
मैट्रिक परीक्षा परीक्षा 2021 जिले के 36 केंद्रों पर आयोजित हो रही हैं जिला मुख्यालय में 19, अनुमंडल मुख्यालय बगहा में 9 और अनुमंडल मुख्यालय नरकटियागंज में 8 केंद्र बनाए गए हैं. सभी 36 केंद्रों पर 53 हजार 539 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं.
ये भी पढ़ें..बेगूसरायः 36 केंद्रों पर हो रही है इंटरमीडिएट की परीक्षा
2341 शिक्षकों की परीक्षा में ड्यूटी
इसके साथ ही साफ, स्वच्छ और पारदर्शी परीक्षा संचालन को लेकर 10 फीसद अतिरिक्त सहित 2341 शिक्षकों की ड्यूटी परीक्षा में लगाई गई है. जिसमें जिला मुख्यालय बेतिया में 1256, अनुमंडलीय मुख्यालय बगहा में 540 और अनुमंडलीय मुख्यालय नरकटियागंज में 545 शिक्षक प्रतिनियुक्त किए गए हैं. बिहार बोर्ड की ओर से जारी निर्देशों का भी परीक्षा केंद्र पर पूरी तरह से पालन किया जा रहा है. परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले सभी परीक्षार्थियों का थर्मल स्क्रीनिंग और हैंड सैनिटाइजर करने के बाद ही उन्हें प्रवेश की अनुमति मिल रही है.
ये भी पढ़ें..नालंदाः जिलाधिकारी ने इंटरमीडिएट परीक्षा केंद्रों का किया औचक निरीक्षण
'मैट्रिक परीक्षा की सारी तैयारी पूरी है. हर हाल में परीक्षा कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराई जाएगी. परीक्षा के दौरान विभागीय आदेश का शत-प्रतिशत पालन कराया जा रहा है. कोविड-19 को देखकर जारी गाइड लाइन का भी पूरी तरह से पालन किया जा रहा है.- विनोद कुमार विमल, जिला शिक्षा पदाधिकारी
बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से हर जिले में चार मॉडल परीक्षा केंद्र स्थापित किए जाएंगे. यहां सभी परीक्षार्थी छात्राएं होंगी. मॉडल परीक्षा केंद्रों पर वीक्षक और दंडाधिकारी भी महिलाएं ही होंगी. परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले तक परीक्षा भवन में प्रवेश मिलेगा. निर्धारित समय के बाद आने पर परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी से परीक्षार्थियों पर नजर रखी जाएगी.