मोतिहारी: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा संचालित मैट्रिक परीक्षा 2021 शांतिपूर्ण वातावरण में बुधवार से शुरू हो गई है. मैट्रिक परीक्षा को लेकर जिला में कुल 66 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं. दो पालियों में होने वाली परीक्षा में पहली पाली में विज्ञान की परीक्षा है. प्रथम पाली में 40 हजार 859 परीक्षार्थी विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा दे रहे हैं. प्रथम पाली में 20 हजार 986 छात्र और 19873 छात्रायें परीक्षा में शामिल हो रही हैं.
यह भी पढ़ें - बिहार में मैट्रिक की परीक्षा शुरू, 16.84 लाख परीक्षार्थी दे रहे EXAM
कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन
परीक्षा केंद्रों पर कोविड प्रोटोकॉल को लेकर सारी व्यवस्थाएं की गई है. परीक्षार्थियों के लिए भी गाइड लाइन निर्धारित किया गया है. जिस गाइड लाइन के अनुसार परीक्षार्थी मास्क पहनकर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर रहे हैं. शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन को लेकर सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. साथ हीं वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है.
यह भी पढ़ें - Bihar Board Exam: नकल के लिए बदनाम बिहार में सख्ती! 2015 की 'डर्टी पिक्चर' भूल तो नहीं गए
बनाये गए चार आदर्श परीक्षा केंद्र
परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों पर 100 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है. जिला में चार आदर्श परीक्षा केंद्र बनाया गया है. मोतिहारी में पंडित उगम पांडेय कॉलेज, अरेराज में सोमेश्वर उच्च विद्यालय, ढ़ाका में उच्च विद्यालय सिकरहना और रक्सौल में शिवशंकर उच्च विद्यालय रघुनाथपुर आदर्श परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं.