ETV Bharat / state

मोतिहारी: सीएचसी में दलाली का खेल जारी, टीका देने के बाद लड़के को बना दिया लड़की - broker dominate in east chamaparan

पूर्वी चंपारण के तुरकौलिया सीएचसी में दलाल हावी है. यहां प्रसव के लिए आयी महिला को लड़का पैदा होने पर परिजनों की खुशी नहीं समा रही थी. वहीं टीका देने ले गयी ममता कार्यकर्ता ने टीके के बाद परिजनों को लड़की सौप दी. जिससे परिजन आक्रोशित हो गये.

तुरकौलिया सीएचसी
तुरकौलिया सीएचसी
author img

By

Published : Feb 18, 2021, 12:30 AM IST

पूर्वी चंपारण (मोतिहारी): जिले की तुरकौलिया सीएचसी प्रसव के लिए इस समय सुरक्षित नहीं है. यहां प्रसव के बाद बच्चे को बदलने का एक मामला सामने आया है. महिला को प्रसव के लिए तुरकौलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां महिला ने लड़के को जन्म दिया. जिसके बाद ममता कार्यकर्ता टीका के लिए ले गयी और टीका और टीका लगाने के बाद लड़की लौटाई. जिससे आक्रोशित होकर प्रसूता के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया.

टीका लगाने के बहाने लड़के को बदला
जानकारी के मुताबिक तुरकौलिया प्रखंड के जयसिंहपुर के रहने वाले मनीष कुमार की पत्नी प्रियंका कुमारी को प्रसव पीड़ा होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां अस्पताल के बगल में ही स्वास्थ्य केंद्र के एक एएनएम के निजी आवास पर महिला का प्रसव कराया गया. महिला ने लड़के को जन्म दिया. लड़का पैदा होने पर महिला के परिजन काफी खुश हुए. प्रसव के बाद वहां उपस्थित एक ममता कार्यकर्ता अस्पताल परिसर में टीका लगाने के लिए नवजात को अपने साथ ले गई. टीका केंद्र में जीएनएम से टीका लगवाने के बाद ममता जब महिला के पास लौटी तो उसके लड़के के बदले लड़की थमा दिया. जिससे महिला के परिजनों ने पीएचसी में जमकर हंगामा किया.

ये भी पढ़ें- यह कैसी चिकित्सा व्यवस्था ! जांच घर बंद, एक्सरे रूम खाली और कागजों में 24 घंटे ड्यूटी पर तैनाती
टीका कार्ड में लड़का दर्ज

नवजात को टीका दिलाने ले गयी ममता ने टीका कार्ड बनवाया है. उस पर नवजात के माता-पिता के नाम के अलावा लिंग में लड़का लिखा हुआ है. लेकिन नवजात लड़का चंद मिनटों में हीं लड़की बन गई यह स्वास्थ्य केंद्र पर दलाली को दर्शाता है. सूत्रों का कहना है कि तुरकौलिया पीएचसी के अगल-बगल के गांवो की महिलाओं की डिलीवरी यहीं करायी जाती है. सीएचसी के स्वास्थ्यकर्मी ही यहां दलाली का काम करते हैं.

पूर्वी चंपारण (मोतिहारी): जिले की तुरकौलिया सीएचसी प्रसव के लिए इस समय सुरक्षित नहीं है. यहां प्रसव के बाद बच्चे को बदलने का एक मामला सामने आया है. महिला को प्रसव के लिए तुरकौलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां महिला ने लड़के को जन्म दिया. जिसके बाद ममता कार्यकर्ता टीका के लिए ले गयी और टीका और टीका लगाने के बाद लड़की लौटाई. जिससे आक्रोशित होकर प्रसूता के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया.

टीका लगाने के बहाने लड़के को बदला
जानकारी के मुताबिक तुरकौलिया प्रखंड के जयसिंहपुर के रहने वाले मनीष कुमार की पत्नी प्रियंका कुमारी को प्रसव पीड़ा होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां अस्पताल के बगल में ही स्वास्थ्य केंद्र के एक एएनएम के निजी आवास पर महिला का प्रसव कराया गया. महिला ने लड़के को जन्म दिया. लड़का पैदा होने पर महिला के परिजन काफी खुश हुए. प्रसव के बाद वहां उपस्थित एक ममता कार्यकर्ता अस्पताल परिसर में टीका लगाने के लिए नवजात को अपने साथ ले गई. टीका केंद्र में जीएनएम से टीका लगवाने के बाद ममता जब महिला के पास लौटी तो उसके लड़के के बदले लड़की थमा दिया. जिससे महिला के परिजनों ने पीएचसी में जमकर हंगामा किया.

ये भी पढ़ें- यह कैसी चिकित्सा व्यवस्था ! जांच घर बंद, एक्सरे रूम खाली और कागजों में 24 घंटे ड्यूटी पर तैनाती
टीका कार्ड में लड़का दर्ज

नवजात को टीका दिलाने ले गयी ममता ने टीका कार्ड बनवाया है. उस पर नवजात के माता-पिता के नाम के अलावा लिंग में लड़का लिखा हुआ है. लेकिन नवजात लड़का चंद मिनटों में हीं लड़की बन गई यह स्वास्थ्य केंद्र पर दलाली को दर्शाता है. सूत्रों का कहना है कि तुरकौलिया पीएचसी के अगल-बगल के गांवो की महिलाओं की डिलीवरी यहीं करायी जाती है. सीएचसी के स्वास्थ्यकर्मी ही यहां दलाली का काम करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.