ETV Bharat / state

मोतिहारी में विवाहिता की गला दबाकर हत्या, ससुराल वालों पर लगा आरोप - ईटीवी भारत न्यूज

मोतिहारी में विवाहिता की गला दबाकर हत्या (Murder In Motihari) कर देने का एक मामला सामने आया है. मृतका के मायके वालों ने ससुराल वालों पर रस्सी से गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. घटना के बाद से मृतका के ससुराल वाले फरार हैं. पढ़ें पूरी खबर...

मोतिहारी में विवाहिता की गला दबाकर हत्या
मोतिहारी में विवाहिता की गला दबाकर हत्या
author img

By

Published : Nov 11, 2022, 10:58 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला में एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या (Married woman strangled to death in Motihari) हुई है. हत्या का आरोप मृतका के ससुरालवालों पर लगा है, जो घटना के बाद से फरार हैं. मृतका के मायके वालों का कहना है कि ससुराल वालों ने रस्सी से गला दबाकर हत्या की है. घटना केसरिया थाना क्षेत्र के बखरी पंचायत स्थित पुरैनिया गांव की है. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़ें: हाय रे दहेज..! गोपालगंज में 4 माह के गर्भवती महिला की गला दबाकर हत्या

दहेज के लिए प्रताड़ना: जानकारी के मुताबिक मृतका रीना देवी का मायका मुजफ्फरपुर में है. ग्रामीणों से जानकारी मिलने के बाद मुजफ्फरपुर से पहुंचे मृतका के पिता राम नारायण सिंह ने थाना में दिए आवेदन में बताया है कि दस वर्ष पूर्व अपनी पुत्री रीना की शादी पुरैना गांव के राजकुमार महतो के साथ किया था. जिसे दो पुत्र भी हुआ. शादी में हैसियत के अनुसार दान दहेज भी दिया था. लेकिन इधर कुछ दिनों से बात-बात पर रीना के साथ उसके ससुराल वाले मारपीट और प्रताड़ित किया करते थे.

पढ़ें: मासूम बच्चों की मां की ससुराल वालों ने ले ली जान, 3 महीने की गर्भवती को दहेज में बाइक नहीं देने पर मार डाला

ससुरालवाले मौके से फरार: रीना के ससुराल के गांव वालों ने उसकी मौत की जानकारी मायके वालों को दी थी. परिजन जब घर पहुंचे तो रीना का शव बिछावन पर पड़ा हुआ था और गला में फंदा के निशान थे. वहीं घर में कोई नहीं था. सभी ससुरालवाले घर से फरार हो चुके थे. कल्याणपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. घटना की जांच की जा रही है. मृतका के ससुराल वाले फरार हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला में एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या (Married woman strangled to death in Motihari) हुई है. हत्या का आरोप मृतका के ससुरालवालों पर लगा है, जो घटना के बाद से फरार हैं. मृतका के मायके वालों का कहना है कि ससुराल वालों ने रस्सी से गला दबाकर हत्या की है. घटना केसरिया थाना क्षेत्र के बखरी पंचायत स्थित पुरैनिया गांव की है. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़ें: हाय रे दहेज..! गोपालगंज में 4 माह के गर्भवती महिला की गला दबाकर हत्या

दहेज के लिए प्रताड़ना: जानकारी के मुताबिक मृतका रीना देवी का मायका मुजफ्फरपुर में है. ग्रामीणों से जानकारी मिलने के बाद मुजफ्फरपुर से पहुंचे मृतका के पिता राम नारायण सिंह ने थाना में दिए आवेदन में बताया है कि दस वर्ष पूर्व अपनी पुत्री रीना की शादी पुरैना गांव के राजकुमार महतो के साथ किया था. जिसे दो पुत्र भी हुआ. शादी में हैसियत के अनुसार दान दहेज भी दिया था. लेकिन इधर कुछ दिनों से बात-बात पर रीना के साथ उसके ससुराल वाले मारपीट और प्रताड़ित किया करते थे.

पढ़ें: मासूम बच्चों की मां की ससुराल वालों ने ले ली जान, 3 महीने की गर्भवती को दहेज में बाइक नहीं देने पर मार डाला

ससुरालवाले मौके से फरार: रीना के ससुराल के गांव वालों ने उसकी मौत की जानकारी मायके वालों को दी थी. परिजन जब घर पहुंचे तो रीना का शव बिछावन पर पड़ा हुआ था और गला में फंदा के निशान थे. वहीं घर में कोई नहीं था. सभी ससुरालवाले घर से फरार हो चुके थे. कल्याणपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. घटना की जांच की जा रही है. मृतका के ससुराल वाले फरार हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.