ETV Bharat / state

Motihari News: विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत, ससुराल वाले फरार, जांच में जुटी पुलिस - ETV Bihar News

Suspicios Death In Motihari मोतिहारी के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में संदेहास्पद स्थिति में एक विवाहिता की मौत हो गई. आरोप है कि विवाहिता की मौत के बाद उसके शव को ससुराल वालों ने गायब कर दिया. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को बरामद किया. मृतका के भाई ने ससूराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

मुफस्सिल थाना मोतिहारी
मुफस्सिल थाना मोतिहारी
author img

By

Published : Jan 26, 2023, 10:42 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में संदेहास्पद स्थिति में एक विवाहिता की मौत हो गई (Married woman died in Motihari). विवाहिता के मौत के बाद उसके शव को ससुराल वालों ने गायब कर दिया. इसकी जानकारी होने पर मृतका के मायके वालों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने मृतका के शव की तलाश शुरु की. काफी तलाश के बाद मृतका का शव बरामद हुआ. जिसे कब्जा में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ये भी पढ़ें- वैशाली में निजी स्कूल के प्रिंसिपल की संदिग्ध हालत में मौत, जांच में जुटी पुलिस

विवाहिता की संदिग्ध मौत: घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पतौरा प्राण टोला की है. मिली जानकारी के अनुसार पतौरा प्राण टोला निवासी अजय प्रसाद की पत्नी सुष्मिता देवी की संदिग्ध स्थिति में बुधवार को मौत हो गई. जिसकी जानकारी विवाहिता के मायके वालों को लगी. मृतका के मायके वाले उसके ससुराल पहुंचे, तो घर वालों के साथ ही मृतका का शव भी गायब था. मृतका के मायके वालों ने मुफ्फसिल थाना को घटना की जानकारी दी. जिससे बाद पुलिस मृतका के शव के तलाश में जुट गई.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: पुलिस काफी तलाश के बाद मृतका के शव को बरामद किया. जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतका के भाई ने बताया कि लगभग तीन वर्ष पूर्व बहन की शादी अजय प्रसाद के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही उसके ससुराल वाले उसे प्रताड़ित कर रहे थे. बीती रात बहन की हत्या कर शव को गायब कर देने की जानकारी मिली. उसके बाद पुलिस के सहयोग से शव को बरामद किया गया है.

"मृतका के मायके वालों ने सुष्मिता की हत्या कर शव को गायब कर देने की जानकारी दी. जिसके बाद मृतका के ससुराल वालों पर दबाव बना कर शव बरामद कर लिया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजन के आवेदन का इंतजार किया जा रहा है."- अवनीश कुमार, मुफ्फसिल थानाध्यक्ष

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में संदेहास्पद स्थिति में एक विवाहिता की मौत हो गई (Married woman died in Motihari). विवाहिता के मौत के बाद उसके शव को ससुराल वालों ने गायब कर दिया. इसकी जानकारी होने पर मृतका के मायके वालों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने मृतका के शव की तलाश शुरु की. काफी तलाश के बाद मृतका का शव बरामद हुआ. जिसे कब्जा में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ये भी पढ़ें- वैशाली में निजी स्कूल के प्रिंसिपल की संदिग्ध हालत में मौत, जांच में जुटी पुलिस

विवाहिता की संदिग्ध मौत: घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पतौरा प्राण टोला की है. मिली जानकारी के अनुसार पतौरा प्राण टोला निवासी अजय प्रसाद की पत्नी सुष्मिता देवी की संदिग्ध स्थिति में बुधवार को मौत हो गई. जिसकी जानकारी विवाहिता के मायके वालों को लगी. मृतका के मायके वाले उसके ससुराल पहुंचे, तो घर वालों के साथ ही मृतका का शव भी गायब था. मृतका के मायके वालों ने मुफ्फसिल थाना को घटना की जानकारी दी. जिससे बाद पुलिस मृतका के शव के तलाश में जुट गई.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: पुलिस काफी तलाश के बाद मृतका के शव को बरामद किया. जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतका के भाई ने बताया कि लगभग तीन वर्ष पूर्व बहन की शादी अजय प्रसाद के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही उसके ससुराल वाले उसे प्रताड़ित कर रहे थे. बीती रात बहन की हत्या कर शव को गायब कर देने की जानकारी मिली. उसके बाद पुलिस के सहयोग से शव को बरामद किया गया है.

"मृतका के मायके वालों ने सुष्मिता की हत्या कर शव को गायब कर देने की जानकारी दी. जिसके बाद मृतका के ससुराल वालों पर दबाव बना कर शव बरामद कर लिया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजन के आवेदन का इंतजार किया जा रहा है."- अवनीश कुमार, मुफ्फसिल थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.