मोतिहारी: जिले में कई दिनों से लगातार बढ़ रहे गंडक के जलस्तर से उसके तटबंध पर दबाब बना हुआ था. पानी के दबाब को तटबंध झेल नहीं सका. नदी पर बने चंपारण तटबंध को तोड़ते हुए नदी ने तबाही मचाना शुरू कर दी है.
जिले भवानीपुर गांव के पास गंडक नदी ने डेढ़ सौ फीट तक तटबंध को तोड़ दिया है. इस क्षेत्र के लोग इस दौरान सोए हुए थे, इस बीच सब कुछ जलमग्न हो गया. आनन फानन में लोग अपने घरों से बाहर भागे. गांव के कई घर पानी में ध्वस्त हो गया. पानी का बहाव इतना तेज है कि कटाव स्थल के पास पहुंचना मुश्किल है. चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल है. अरेराज अनुमंडल क्षेत्र से होकर गुजरने वाली बेतिया-वैशाली एसएच 74 पर पानी का तेज बहाव हो रहा है. इससे मार्ग पर गाड़ियों का आवागमन बंद है.
'हो गया सब कुछ तबाह'
गंडक के टूटे तटबंध से पानी के हो रहे तेज बहाव ने कई प्रखंडों के विभिन्न गांवों को अपने चपेट में ले लिया है. संग्रामपुर प्रखंड का सभी गांव गंडक के तेज बहाव से प्रभावित हैं. इसके अलावा अरेराज प्रखंड के कुछ गांव और कोटवा प्रखंड के कुछ गांव में गंडक का पानी फैल गया है. टूटे तटबंध से बह रहा पानी अब केसरिया प्रखंड की ओर तेजी से बढ़ रहा है. वहीं, जिला प्रशासन ने क्षेत्र में 8 एनडीआरएफ की टीम को तैनात किया है, ये टीम बाढ़ में फंसे लोगों को निकाल रही है. वहीं लोगों ने बताया कि कई पक्का मकान पानी के कटाव से जमीन में धंस गया है. कुछ नहीं बचा है. इस हालात में भी भूखे रहने को मजबूर हैं. अभी तक कोई सुध लेने भी नहीं आया.