मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में तीन बच्चे डूब गए (Many Children Drowned in Motihari) है. पूर्वी चंपारण जिला के सुगौली थाना क्षेत्र से होकर बहने वाली सिकरहना नदी में तीन बच्चे डूब गए जिनमें से दो बच्चों को ग्रामीणों ने बचा लिया. वहीं, एक बच्चे की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक का नाम कमलेश कुमार बताया जा रहा है जो कैथवलिया गांव का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें- कैमूर में मासूम की तालाब में डूबने से मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
नदी में 3 बच्चे डूब गए: मिली जानकारी के अनुसार घटना गांव के ही ब्रह्म स्थान के पास की है. बताया जा रहा है कि 12 वर्षीय कमलेश कुमार अपने साथियों के साथ सिकरहना नदी में स्नान करने गया था. स्नान करने के दौरान तीन बच्चे नदी के गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. बच्चों को डूबते देख वहां मौजूद स्थानीय ग्रामीण नदी में कूदे और दो बच्चों को नदी से बाहर निकाला गया लेकिन कमलेश का कोई पता नहीं चल रहा था.
एक बच्चे की डूबने नें मौत: काफी खोजबीन के बाद कमलेश का शव नदी से बरामद हुआ. घटना की जानकारी मिलने पर परिजन और ग्रामीण नदी की ओर दौड़ पड़े. नदी पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई. मृतक कमलेश बचपन से अपने मामा के घर कैथवलिया में रहता था. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें- नदी में डूबने से 8 साल के बच्चे की गई जान, माता-पिता की मौत के बाद से ही नानी के घर रहता था मासूम
ये भी पढ़ें- शिवहर: पानी की बाल्टी में डूबने से 2 साल के मासूम की दर्दनाक मौत
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP