मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी के छतौनी थाना क्षेत्र में घर के अंदर एक युवक का शव बरामद हुआ है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक काफी दिनों से मोतिहारी में रह कर मजदूरी करता था और उसने दो शादियां की थी. घटना छतौनी थाना क्षेत्र के बढ़ई टोला की है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक राजकुमार पहाड़पुर थाना क्षेत्र के सेमरा खास गांव का रहने वाला था. उसकी शादी वर्ष 2018 में पहाड़पुर थाना क्षेत्र के नोनेया गांव की रहने वाली पूजा कुमारी से हुई थी. दोनों की तीन बेटी और एक बेटा है.
पढ़ें-Motihari News : संदिग्ध स्थिति में युवक का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस
युवक ने की दूसरी शादी: एक वर्ष पूर्व मीना बाजार में बैग बनाने वाली फैक्ट्री में काम के दौरान राजकुमार की मुलाकात एक महिला से हुई. बगहा की एक बच्चे की मां रुखशत से मुलाकात के बाद धीरे-धीरे दोनों में प्यार हो गया. छह माह पूर्व राजकुमार ने रुखशत से मंदिर में शादी कर ली. शादी के बाद दोनों छतौनी थाना क्षेत्र के बढ़ई टोला में भाड़े का घर लेकर रहने लगे. चार महीने पूर्व राजकुमार के घर वालों को उसकी दूसरी शादी की बात पता चल गई. जिसे लेकर पहली पत्नी से राजकुमार का विवाद भी हुआ था. शनिवार को राजकुमार की पहली पत्नी पूजा बढ़ई टोला स्थित भाड़े के मकान में आई थी. जहां राजकुमार और उसकी दोनों पत्नियों के बीच विवाद हुआ. उसके बाद पहली पत्नी पूजा घर और दूसरी पत्नी पटना चली गई और वह घर पर अकेला था.
युवक ने की आत्महत्या: बीती रात लगभग 11 बजे जब युवक की दूसरी पत्नी घर पर आई तो कमरा अंदर से बंद था. जब उसने खिड़की से झांक कर देखा तो राजकुमार का शव कमरे में था. फिर उसने आसपास के लोगों को बुलाया और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया. छतौनी थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि एक युवक के आत्महत्या कर लेने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे तो मृतक का शव कमरे में था. शव को निकालकर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजन के तरफ से कोई आवेदन नहीं मिला है.
"एक युवक के फंदा लगा कर आत्महत्या कर लेने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचा।तो मृतक का शव फंदे से झूल रहा था. शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.परिजन के तरफ से कोई आवेदन नहीं मिला है."-विजय कुमार, थानाध्यक्ष