मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिला से बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council Election) के स्थानीय प्राधिकार के चुनाव में कांग्रेस समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार पूर्व विधायक महेश्वर सिंह (Former MLA Maheshwar Singh) ने जीत दर्ज किया है. उन्होंने 271 मतों के अंतर से जीत दर्ज किया है. डीएम शीर्षत कपिल अशोक के हाथों जीत का प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद, नवनिर्वाचित विधान पार्षद महेश्वर सिंह ने कहा कि चंपारण के विकास के लिए वह काम करेंगे. उन्होंने कहा कि वह निर्दलीय चुनाव जीते हैं, जो दल चंपारण के विकास की बात करेगा, उसके सुर में सुर मिलायेंगे.
ये भी पढ़ें- 'लालटेन' ने कटने से बचा लिया संजय सिंह का 'हाथ'.. मुंगेर में MLC सीट पर RJD के अजय सिंह जीते
कांग्रेस समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार पूर्वी चंपारण से जीता: उन्होंने कहा कि उनको कांग्रेस, वीआईपी, जाप और बसपा का समर्थन प्राप्त था. परदे के पीछे से जिला के बड़े नेताओं का समर्थन मिलने की बात को टालने वाले अंदाज में उन्होंने कहा, कि वे इस बारे में नहीं जानते हैं, लेकिन अगर किसी बड़े नेता ने समर्थन दिया है, तो उनको धन्यवाद है. जब महेश्वर सिंह से पूछा गया कि राजद द्वारा समर्थन नहीं दिए जाने के बावजूद निर्दलीय जीतने बाद तेजस्वी यादव को मलाल रहेगा, तो इस सवाल के जबाब में उन्होंने तेजस्वी से हीं पूछने की सलाह दी.
'जो चंपारण की विकास की करेगा उसका साथ देंगे': जिला में चल रहे भीष्म पितामह की चर्चा पर महेश्वर सिंह ने कहा कि कोई अपना बाजी हार जाए और दूसरे को बदनाम करे, उसमें वह कुछ नहीं कर सकते हैं. बता दें कि जिला में बिहार विधान परिषद के स्थानीय निकाय का परिणाम आ गया है. कांग्रेस समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी और पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने 217 वोट से चुनाव जीत लिया है. दूसरे नंबर पर महागठबंधन के राजद प्रत्याशी पूर्व विधायक बब्लू देव रहे. वहीं पूर्व एमएलसी और एनडीए उम्मीदवार बब्लू गुप्ता को तीसरे नंबर पर संतोष करना पड़ा.
सभी 24 सीटों के परिणाम घोषित: गौरतलब है कि बिहार विधान परिषद की 24 सीटों का रिजल्ट (Result of 24 seats of Bihar Legislative Council) एनडीए के लिए एक तरह से झटका है. बीजेपी ने 12 सीटों पर, जेडीयू ने 11 सीटों पर और एक सीट पर पशुपति पारस के लोजपा ने चुनाव लड़ा था. 21 सीटिंग सीट एनडीए की थी, लेकिन आरजेडी ने सीटिंग सीट में सेंधमारी की है. बीजेपी ने 7, जेडीयू ने 5, आरजेडी ने 6, कांग्रेस और रालोजपा(पारस) ने 1-1 सीट पर जीत हासिल की है. वहीं 4 निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है.
ये भी पढ़ें- बोले शक्ति यादव- उनके प्रत्याशियों को जबरदस्ती हराया गया, पार्टी में भीतरघात नहीं किया जाएगा बर्दाश्त
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP