पूर्वी चंपारण (मोतिहारी): बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में रोजगार की मांग (Demand Of Employment In Motihari) को लेकर नवयुवक सेना के संस्थापक सह अध्यक्ष अनिकेत पांडेय के नेतृत्व में नगर भवन के मैदान से महा बेरोजगार रैली निकाली गई. इस रैली में सैंकड़ो की संख्या में युवक शामिल हुए. रैली में युवकों ने जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं, रैली में शामिल युवकों ने समाहरणालय पहुंचकर कोटवा प्रखंड के बीसीओ को अपना मांग पत्र सौंपा.
ये भी पढ़ें: नौकरी नहीं मिलने पर युवाओं ने कराया सामूहिक मुंडन, बोले- 'सरकार को जगाने के लिए अब करेंगे बेरोजगारी मार्च'
मोतिहारी में निकाली गई महा बेरोजगार रैली: बता दें कि इस रैली में कई युवक शामिल हुए और नवयुवक सेना के संस्थापक अध्यक्ष अनिकेत पाण्डेय के नेतृत्व में नगर भवन के मैदान से महा बेरोजगार रैली निकाली गई और शहर के मुख्य पथ होते हुए समाहरणालय तक पहुंची. वहीं, महा बेरोजगारी रैली को लेकर प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट और कोटवा प्रखंड के बीसीओ राजेश कुमार पांडेय को युवकों ने मांगपत्र सौंपा.
युवाओं का जनप्रतिनिधियों के खिलाफ गुस्सा: वहीं, महा बेरोजगार रैली का नेतृत्व कर रहे अनिकेत पांडेय ने कहा कि जिला के मंत्री और विधायक युवकों से पार्टी का झंडा ढोने का काम करवाते हैं. लेकिन बेरोजगार युवकों की रोजगार के लिए कोई प्रयास नहीं करते हैं. जनप्रतिनिधियों के रवैया से परेशान होकर पहले से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार महा बेरोजगार रैली निकाली गई. इस रैली के जरिए जनप्रतिनिधियों को एक संदेश देने का काम किया गया है. नगर भवन मैदान से निकाली गई महा बेरोजगार रैली में युवकों ने कई तरह के बैनर ले रखा था और जमकर नारेबाजी भी की. समाहरणालय पहुंचकर महा बेरोजगार रैली के संयोजक अनिकेत पांडेय के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
ये भी पढ़ें: बिहार में रोजगार मांगने वालों की संख्या बढ़ी, 10 महीने में 2.67 लाख लोगों ने कराया निबंधन
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP