ETV Bharat / state

मोतिहारी में CSP संचालक को आपराधियों ने गोली मारकर लूट लिए 2 लाख 35 हजार रुपए - ईटीवी न्यूज

मोतिहारी में सीएसपी संचालक को गोली मार कर बदमाशों ने 2 लाख 35 हजार रूपया लूट लिया और मौके से फरार हो गए. गोली सीएसपी संचालक के जांघ में लगी है. लूट के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

मोतिहारी में CSP संचालक से लूट
मोतिहारी में CSP संचालक से लूट
author img

By

Published : Aug 20, 2022, 11:10 PM IST

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में CSP संचालक से लूट (Looted from CSP operator in Motihari) की घटना सामने आई है. अपराधियों ने सीएसपी संचालक को गोली मारकर 2 लाख 35 हजार रुपए लूट लिए. मिली जानकारी के अनुसार पूर्वी चंपारण जिला के बंजरिया थाना क्षेत्र में त्रिभुवान के पास सीएसपी संचालक को गोली मार कर 2 लाख 35 हजार रूपया अपराधियों ने लूट लिया और फरार हो गए. गोली सीएसपी संचालक के जांघ पर मारी गई थी लेकिन गोली उसके जांघ को छूकर निकल गई है. अपराधियों ने सीएसपी संचालक का बाइक भी लूट लिया. घटना की सूचना के बाद तीन थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी में CSP संचालक से हथियार के बल पर 2 लाख 10 हजार की लूट

मोतिहारी में CSP संचालक से लूट : बताया जा रहा है कि तुरकौलिया थाना क्षेत्र के खगनी के रहने वाले सीएसपी संचालक दीपक कुमार सपही एसबीआई की शाखा से दो लाख पैतीस हजार रूपया निकालकर अपने घर लौट रहे थे. इसी बीच बंजरिया थाना क्षेत्र के चैलाहां त्रिभुवान के पास पहले से घात लगाए दो अपराधियों ने बाइक को रोकना चाहा. लेकिन दीपक ने बाइक नहीं रोका तो अपराधियों ने उस पर गोली चला दी. गोली चलने के बाद वह असंतुलित होकर गिर पड़े, उसके बाद अपराधी उनका बैग और मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए.

लूट के बाद इलाके में दहशत : रुपया बैग में हीं रखा हुआ था. घटना की सूचना के बाद बंजरिया, रघुनाथपुर ओपी और सुगौली थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. बंजरिया थानाध्यक्ष ने घटना के बारे में बताया कि घटना की जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों के पहचान की कोशिश की जा रही है.

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में CSP संचालक से लूट (Looted from CSP operator in Motihari) की घटना सामने आई है. अपराधियों ने सीएसपी संचालक को गोली मारकर 2 लाख 35 हजार रुपए लूट लिए. मिली जानकारी के अनुसार पूर्वी चंपारण जिला के बंजरिया थाना क्षेत्र में त्रिभुवान के पास सीएसपी संचालक को गोली मार कर 2 लाख 35 हजार रूपया अपराधियों ने लूट लिया और फरार हो गए. गोली सीएसपी संचालक के जांघ पर मारी गई थी लेकिन गोली उसके जांघ को छूकर निकल गई है. अपराधियों ने सीएसपी संचालक का बाइक भी लूट लिया. घटना की सूचना के बाद तीन थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी में CSP संचालक से हथियार के बल पर 2 लाख 10 हजार की लूट

मोतिहारी में CSP संचालक से लूट : बताया जा रहा है कि तुरकौलिया थाना क्षेत्र के खगनी के रहने वाले सीएसपी संचालक दीपक कुमार सपही एसबीआई की शाखा से दो लाख पैतीस हजार रूपया निकालकर अपने घर लौट रहे थे. इसी बीच बंजरिया थाना क्षेत्र के चैलाहां त्रिभुवान के पास पहले से घात लगाए दो अपराधियों ने बाइक को रोकना चाहा. लेकिन दीपक ने बाइक नहीं रोका तो अपराधियों ने उस पर गोली चला दी. गोली चलने के बाद वह असंतुलित होकर गिर पड़े, उसके बाद अपराधी उनका बैग और मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए.

लूट के बाद इलाके में दहशत : रुपया बैग में हीं रखा हुआ था. घटना की सूचना के बाद बंजरिया, रघुनाथपुर ओपी और सुगौली थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. बंजरिया थानाध्यक्ष ने घटना के बारे में बताया कि घटना की जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों के पहचान की कोशिश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.