ETV Bharat / state

मोतिहारी में हथियार के बाल पर व्यवसायी से 2 लाख की लूट, चाकू से वार कर किया घायल - मोतिहारी में दो लाख रुपये की लूट

रक्सौल में अज्ञात अपराधियों ने एक व्यवसायी को चाकू से जख्मी कर लगभग 2 लाख रुपये लूट लिए. गंभीर रुप से घायल व्यवसायी को अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद वीरगंज के नारायणी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

मोतिहारी में चाकू से हमला कर दो लाख रुपये लूटे
मोतिहारी में चाकू से हमला कर दो लाख रुपये लूटे
author img

By

Published : Nov 26, 2022, 7:33 AM IST

Updated : Nov 26, 2022, 7:59 AM IST

मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण में व्यवसायी को अज्ञात अपराधियों ने चाकू मारकर 2 लाख रुपये लूट (Loot In east Champaran) लिए. रक्सौल रेलवे स्टेशन (Loot In east Champaran) के नजदीक ओल्ड आईओसी कॉलोनी के पास पहले से घात लगाए अपराधियों ने व्यवसायी को चाकू से वार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. जिसके काफी देर के बाद घायल व्यवसायी को चिल्लाते हुए स्थानीय लोगों ने देखा तब जाकर नजदीकी अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे वीरगंज के नारायणी अस्पताल में रेफर किया गया है.

ये भी पढ़ें- सिवान में इंडियन बैंक से 20 लाख की लूट, पांच की संख्या में पहुंचे थे बदमाश

व्यवसायी को चाकू मारकर दो लाख रुपये लूटे: व्यवसायी अनिल खेतान अपनी दुकान बंद करने के बाद अपने घर नेपाल के वीरगंज स्थित छपकैया जा रहे थे. उसी दौरान आइओसी ओल्ड गेट रोड के पास आयरन वॉल के पास दो बाइक सवारों ने व्यवसायी को घेरकर पहले सर पर अपने हथियार से वार किया. उसके बाद पीठ में चाकू मारकर बदमाशों ने व्यवसायी अनिल खेतान के पास से कुल 2 लाख रुपये लूट लिये. वहीं चाकू से घायल होने के बाद अनिल दर्द से कराहते और चिल्लाते रहे. लेकिन, रात के अंधेरे होने की वजह से स्थानीय लोग मदद के लिए देर से पहुंचे और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद वीरगंज के नारायणी अस्पताल में रेफर कर दिया गया.

डॉक्टर ने मरीज को किया रेफर: अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राजीव रंजन कुमार ने बताया कि 'रात में अनिल कुमार को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था. जिसके पीठ पर चाकू से हमला किया गया था. वह व्यक्ति बेहोशी की हालत में था. जिसका प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए वीरगंज के नारायणी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है'.

जीआरपी को इस घटना की जानकारी नहीं: वहीं इस घटना की जानकारी देते हुए रक्सौल जीआरपी इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि हमारे क्षेत्राधिकार में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है. हालांकि इस घटना को लेकर जख्मी अनिल और उसके परिजन की तरफ से जीआरपी या रक्सौल थाने में कोई आवेदन नहीं दिया गया है. यहीं कारण है कि रक्सौल थाने की पुलिस भी इस घटना से अंजान है.

ये भी पढ़ें- सिवान में इंडियन बैंक से 20 लाख की लूट, पांच की संख्या में पहुंचे थे बदमाश

मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण में व्यवसायी को अज्ञात अपराधियों ने चाकू मारकर 2 लाख रुपये लूट (Loot In east Champaran) लिए. रक्सौल रेलवे स्टेशन (Loot In east Champaran) के नजदीक ओल्ड आईओसी कॉलोनी के पास पहले से घात लगाए अपराधियों ने व्यवसायी को चाकू से वार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. जिसके काफी देर के बाद घायल व्यवसायी को चिल्लाते हुए स्थानीय लोगों ने देखा तब जाकर नजदीकी अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे वीरगंज के नारायणी अस्पताल में रेफर किया गया है.

ये भी पढ़ें- सिवान में इंडियन बैंक से 20 लाख की लूट, पांच की संख्या में पहुंचे थे बदमाश

व्यवसायी को चाकू मारकर दो लाख रुपये लूटे: व्यवसायी अनिल खेतान अपनी दुकान बंद करने के बाद अपने घर नेपाल के वीरगंज स्थित छपकैया जा रहे थे. उसी दौरान आइओसी ओल्ड गेट रोड के पास आयरन वॉल के पास दो बाइक सवारों ने व्यवसायी को घेरकर पहले सर पर अपने हथियार से वार किया. उसके बाद पीठ में चाकू मारकर बदमाशों ने व्यवसायी अनिल खेतान के पास से कुल 2 लाख रुपये लूट लिये. वहीं चाकू से घायल होने के बाद अनिल दर्द से कराहते और चिल्लाते रहे. लेकिन, रात के अंधेरे होने की वजह से स्थानीय लोग मदद के लिए देर से पहुंचे और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद वीरगंज के नारायणी अस्पताल में रेफर कर दिया गया.

डॉक्टर ने मरीज को किया रेफर: अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राजीव रंजन कुमार ने बताया कि 'रात में अनिल कुमार को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था. जिसके पीठ पर चाकू से हमला किया गया था. वह व्यक्ति बेहोशी की हालत में था. जिसका प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए वीरगंज के नारायणी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है'.

जीआरपी को इस घटना की जानकारी नहीं: वहीं इस घटना की जानकारी देते हुए रक्सौल जीआरपी इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि हमारे क्षेत्राधिकार में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है. हालांकि इस घटना को लेकर जख्मी अनिल और उसके परिजन की तरफ से जीआरपी या रक्सौल थाने में कोई आवेदन नहीं दिया गया है. यहीं कारण है कि रक्सौल थाने की पुलिस भी इस घटना से अंजान है.

ये भी पढ़ें- सिवान में इंडियन बैंक से 20 लाख की लूट, पांच की संख्या में पहुंचे थे बदमाश

Last Updated : Nov 26, 2022, 7:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.